Hardoi News: संडीला निवासी आयुष श्रीवास्तव ने जनपद का बढ़ाया मान।
आयुष श्रीवास्तव कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी के पद पर जनपद बाराबंकी में तैनात है। दिसंबर, 2024 में विभागीय लिखित परीक्षा के आधार पर इनकी...
Hardoi: गणतंत्र दिवस के अवसर पर संडीला निवासी आयुष श्रीवास्तव को पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान के लिए पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह (रजत पदक) से नवाजा गया। यह सम्मान मुख्य सचिव कार्यालय में संयुक्त निदेशक (सूचना) दिनेश कुमार गुप्ता ने लखनऊ स्थित लोक भवन सचिवालय में आयुष श्रीवास्तव को अपने हाथों से दिया।
इस सम्मान के लिए संयुक्त निदेशक ने आयुष को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और भविष्य में भी पूरी निष्ठा और मनोयोग से अपने कर्तव्यों और उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के लिए कहा। इस सम्मान के लिए आयुष ने अपने वरिष्ठ अधिकारीगणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुरस्कारों से जीवन में बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
बता दें आयुष श्रीवास्तव कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी के पद पर जनपद बाराबंकी में तैनात है। दिसंबर, 2024 में विभागीय लिखित परीक्षा के आधार पर इनकी पदोन्नति कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए से कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी (रैंक सहायक उपनिरीक्षक) के पद पर हुई है। वर्तमान समय में यह जनपद बाराबंकी से विशेष ड्यूटी पर मुख्य सचिव मीडिया कैम्प, लोक भवन सचिवालय, लखनऊ में संबद्ध हैं।
What's Your Reaction?