Kanpur News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अटल जी के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन करने की घोषणा की।
भाजपा के राष्ट्रीय संस्थापक, भारत रत्न, पत्रकार, कवि, व पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी बाजपेई के जन्म शताब्दी समारोह ....

Kanpur: कानपुर नवीन मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कानपुर जिला उत्तर और दक्षिण अध्यक्षों के साथ एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय संस्थापक, भारत रत्न, पत्रकार, कवि, व पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी बाजपेई के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर भाजपा अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है ।
इन कार्यक्रमों के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी को उनके व्यक्तित्व और उन्नत जीवन चरित्र से परिचित करवाया जाएगा । उनके झंडीवास के अवसर पर बीते 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए भारत की राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रधानमंत्री ने इस मुहिम की शुरुआत करी थी । उनकी दूरदर्शिता के फलस्वरूप प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को आज हमारी सरकार मूर्त रूप दे रही है ।
हमने उनके जन्मदिवस के अवसर पर गांव गांव चौपालों का आयोजन कर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश से लोगों को उससे परिचित कराया था । उनके जीवन काल में हुए अनसुने प्रसंगों और उनके लिखे लेखों को भी सार्वजनिक करते हुए आज की पीढ़ी के सामने पेश किया जाएगा ।
What's Your Reaction?






