उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कानपुर में तुलसी जयंती पर तुलसीदास जी की प्रतिमा का किया अनावरण।
Kanpur News: कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में तुलसी जयंती के उपलक्ष्य में पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक...
Kanpur News: कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में तुलसी जयंती के उपलक्ष्य में पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक। उप मुख्यमंत्री ने सबसे पहले गोस्वामी तुलसी दास जी की प्रतिमा का अनावरण किया और सभागार में दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान कार्यक्रम में कल्याणपुर की विधायक नीलिमा कटियार और मेयर प्रमिला पांडेय भी मौजूद रही।
उप मुख्यमंत्री ने तुलसी जयंती कार्यक्रम में बताया कि तुलसी दास जी ने राम चरित मानस लिखकर प्रभु श्री राम को घर घर तक पहुंचाया । सपा सांसद डिम्पल यादव के कपड़ों पर हुई अभद्र टिप्पणी पर अखिलेश की चुप्पी इस सवाल पर बोले कि हमारे संस्कारों में हम अपनी बहू बेटियों की इज्जत करते है उनको प्रणाम करते है और जिन्होंने ऐसा बोला प्रभु उनको सद्बुद्धि दे , प्रभु एक न एक दिन उनको दंड जरूर देंगे ।
What's Your Reaction?