Balrampur News: युवती पर एसिड अटैक कर नदी किनारे छोडकर भागे, पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपियों को धरा
कुछ लोग युवती को राप्ती नदी में फेंकने के उद्देश्य से ले जा रहे थे, लेकिन ग्रामीणों के शोर मचाने पर आरोपी युवती को छोड़कर फरार हो गये। इस घटना के बाद लोगों में दहशत है। पुलिस अधीक्षक....

By INA News Balrampur.
बलरामपुर: जिले के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र में राप्ती नदी के किनारे एक महिला गंभीर रूप से झुलसी हुई अवस्था में मिली है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि इस मामले में मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सिद्धार्थ नगर जिले की करीब 20 वर्षीय एक युवती को गंभीर हालत में लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक, युवती को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां पर डाॅक्टरों ने युवती की हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है।
झुलसी युवती जनपद सिद्धार्थनगर की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग युवती को राप्ती नदी में फेंकने के उद्देश्य से ले जा रहे थे, लेकिन ग्रामीणों के शोर मचाने पर आरोपी युवती को छोड़कर फरार हो गये। इस घटना के बाद लोगों में दहशत है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने रविवार को बताया कि शनिवार को महरी गांव में राप्ती नदी के किनारे एक महिला के गंभीर अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने उसे नंदन नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।उसकी चोटों की गंभीरता को देखते हुए बाद में पहले जिला अस्पताल और उसके बाद लखनऊ के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। एसपी ने बताया कि सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया की रहने वाली इस महिला पर उसके जानने वाले लोगों ने कोई रसायन फेंका और फिर उसे नदी किनारे छोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीमें बनाईं और फिर मुठभेड़ के बाद दो संदिग्धों- अजय और आकाश को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को महरी गांव के पास राप्ती नदी के किनारे एक युवती के गंभीर अवस्था में खेत में पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदननगर में भर्ती कराया है। डाॅक्टर ओमनाथ ने बताया कि युवती का चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलसा हुआ है, जिसे किसी केमिकल द्वारा जलाया गया है। उन्होंने बताया कि हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। युवती के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।
What's Your Reaction?






