Balrampur : समाजवादी पार्टी की बैठक में कार्यकर्ताओं को वंचितों को मतदाता सूची में शामिल करने का निर्देश

पूर्व जिला अध्यक्ष परशुराम वर्मा ने बूथ अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों और जोनल प्रभारियों से अपील की कि वे सभी लोग मिलकर फॉर्म भरवाएं और पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची में

Jan 12, 2026 - 23:34
 0  11
Balrampur : समाजवादी पार्टी की बैठक में कार्यकर्ताओं को वंचितों को मतदाता सूची में शामिल करने का निर्देश
Balrampur : समाजवादी पार्टी की बैठक में कार्यकर्ताओं को वंचितों को मतदाता सूची में शामिल करने का निर्देश

बलरामपुर जिले में समाजवादी पार्टी के लोहिया भवन पर हुई बैठक में राष्ट्रीय सचिव संजय विद्यार्थी ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वे गांव स्तर से लेकर सरकार बनाने तक की प्रक्रिया में पूरी सक्रियता दिखाएं। उन्होंने कहा कि वंचित वर्ग के लोगों के नाम जल्द से जल्द मतदाता सूची में जोड़ने के लिए तेजी से काम करें।

पूर्व जिला अध्यक्ष परशुराम वर्मा ने बूथ अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों और जोनल प्रभारियों से अपील की कि वे सभी लोग मिलकर फॉर्म भरवाएं और पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची में शामिल करवाएं। इससे संविधान की रक्षा हो सकेगी और पीडीए समाज के हक व अधिकार सुरक्षित रहेंगे।

इस मौके पर पूर्व विधायक जगराम पासवान, पूर्व विधायक रामसागर अकेला, कृष्ण कुमार गिहार, विजय कुमार मौर्य समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे। यह बैठक उत्तर प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान समाजवादी पार्टी द्वारा वंचित और पिछड़े वर्गों के मताधिकार सुनिश्चित करने के व्यापक अभियान का हिस्सा है।

Also Click : Hardoi : हरदोई के पर्वतारोही अभिनीत कुमार मौर्य का स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के लिए चयन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow