Balrampur : बलरामपुर में 87 वर्ष पुराने हॉकी टूर्नामेंट का रंगारंग कार्यक्रमों से शुभारंभ
पहला मैच केनरा बैंक बेंगलुरु और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया हैदराबाद के बीच हुआ, जिसमें बेंगलुरु ने 6-0 से जीत दर्ज की। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बेंगलुरु के बिपि
बलरामपुर में महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन हुआ। यह टूर्नामेंट 1938 से लगातार आयोजित हो रहा है और हॉकी इंडिया से बी ग्रेड मान्यता प्राप्त है। एमएलके पीजी कॉलेज के प्राकृतिक घास वाले हॉकी मैदान पर पांच दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में देश भर की 14 नामी टीमें हिस्सा ले रही हैं।
उद्घाटन बलरामपुर रियासत के महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने मशाल जलाकर और शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर एमएलके कॉलेज की छात्राओं, पायनियर पब्लिक स्कूल और डिवाइन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। पायनियर पब्लिक स्कूल की रानी पद्मावती पर आधारित नृत्य प्रस्तुति और कॉलेज छात्रा प्रिया कश्यप का एकल नृत्य दर्शकों को बहुत पसंद आया। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट डॉ देवेंद्र चौहान ने किया। पहला मैच केनरा बैंक बेंगलुरु और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया हैदराबाद के बीच हुआ, जिसमें बेंगलुरु ने 6-0 से जीत दर्ज की। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बेंगलुरु के बिपिन बी आर चुने गए।
दूसरा मैच भुसावल रेलवे और एसएजी हॉकी एकेडमी गुजरात के बीच खेला गया, जिसमें भुसावल रेलवे ने 2-0 से जीत हासिल की। यहां सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भुसावल के रेहान खान रहे। कॉलेज प्राचार्य जेपी पांडेय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और सभी मेहमानों व खेल प्रेमियों का धन्यवाद दिया। आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन ने बताया कि घास के मैदान पर होने के कारण इस टूर्नामेंट की अलग पहचान है। आयोजन में डॉ आलोक शुक्ला, डॉ बीएल गुप्ता, राहुल कुमार, प्रकाश मिश्र, प्रो रेखा विश्वकर्मा, मणिका मिश्र समेत कॉलेज शिक्षक, एनसीसी कैडेट और छात्रों का बड़ा योगदान रहा।
Also Click : Sitapur : सीतापुर में डीएम ने की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 की तैयारियों की समीक्षा
What's Your Reaction?