Jaunpur News: 6 करोड़ 46 लाख रुपए से बनेगा इंडोर स्टेडियम, 3.23 करोड़ की पहली किस्त जारी, MLA के प्रयास को सराहा
इस परियोजना की कुल लागत 6 करोड़ 74 लाख रुपए है। स्टेडियम के निर्माण के लिए पहली किस्त के 3 करोड़ 23 लाख 6 हजार रुपए जारी कर दिए गए हैं। यह प्रोजेक्ट बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र के ...
By INA News Jaunpur.
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव के प्रयासों से बदलापुर तहसील में यह पहला इनडोर स्टेडियम बनने जा रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को बढ़ावा मिलेगा और खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। हरिहरपुर में ढाई एकड़ जमीन पर इनडोर स्टेडियम का निर्माण होगा।
Also Read: Uttrakhand News: अंग्रेजी शराब ठेका बंद कराने के विरोध में सड़कों पर उतरे युवा
इस परियोजना की कुल लागत 6 करोड़ 74 लाख रुपए है। स्टेडियम के निर्माण के लिए पहली किस्त के 3 करोड़ 23 लाख 6 हजार रुपए जारी कर दिए गए हैं। यह प्रोजेक्ट बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र के प्रस्ताव पर जिला युवा और खेल कल्याण मंत्री गिरीशचंद्र यादव की सहमति से मंजूर हुआ है। यह इंडोर स्टेडियम कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, कुश्ती और बैडमिंटन जैसे खेलों के लिए आधुनिक सुविधाएं से लैस होगा।
स्थानीय लोगों में भी इस स्टेडियम के निर्माण को लेकर उत्साह है। जल्द ही स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। कुशल प्रशिक्षकों की नियुक्ति के साथ ही बेहतर प्रकाश व्यवस्था, रिंग, कोर्ट और चेंजिंग रूम, खिलाड़ियों के लिए पेयजल सुविधा, वाटर कूलर आदि की व्यवस्था की जायेगी।
What's Your Reaction?