Sitapur : मिश्रिख सीएचसी का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, अधीक्षक अनुपस्थित, चार कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश
निरीक्षण में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रखर श्रीवास्तव अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई तथा उन्हें नोटिस जारी कर एक दिन का वेतन काटने का
Report : संदीप चौरसिया, INA News Sitapur
सीतापुर जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने मिश्रिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, आईपीडी, केएमसी, महिला वार्ड, प्रसव कक्ष, पैथोलॉजी, ऑक्सीजन प्लांट, रसोई, परामर्श कक्ष तथा एनबीएसयू इकाई का जायजा लिया।
निरीक्षण में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रखर श्रीवास्तव अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई तथा उन्हें नोटिस जारी कर एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। ब्लॉक खाता प्रबंधक बालक राम, फार्मासिस्ट रवि यादव तथा स्टाफ नर्स सीता की लापरवाही पाई गई। इन तीनों का 15 दिन का वेतन काटने के आदेश दिए गए।
ऑक्सीजन प्लांट लंबे समय से बंद था। इसे तुरंत ठीक कर चालू करने को कहा गया। शौचालयों तथा अस्पताल परिसर में गंदगी मिली। सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। मरीजों को मिलने वाले भोजन तथा नाश्ते की गुणवत्ता कमजोर पाई गई। सखी स्वयं सहायता समूह का मेस टेंडर रद्द करने का आदेश दिया।
दवा भंडार में जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। बिस्तर की चादरें नियमित बदलें, चिकित्सक घूम-फिर कर देखें, नुस्खों पर दवा तथा इंजेक्शन का विवरण लिखें, सभी स्टाफ वर्दी पहनें, प्रसव रजिस्टर भरें, छुट्टी पर जन्म प्रमाण पत्र दें तथा परिवार नियोजन परामर्श प्रभावी बनाएं। बीपीएम, बीसीपीएम तथा बीएएम को कारण बताने के लिए नोटिस जारी करने को कहा। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश कुमार मौजूद रहे।
Also Click : Hardoi : गंगा स्नान के लिए जा रहे युवक पर गोलीबारी, पुरानी रंजिश में सात लोगों ने घेरा
What's Your Reaction?









