Mussoorie : मसूरी-देहरादून मार्ग पर रेत लदा डंपर पलटा, चालक बाल-बाल बचा
घटना की जानकारी मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची। घायल चालक को उपजिला चिकित्सालय मसूरी भेजा गया। पुलिस ने बताया कि डंपर वाहन संख्या यूके0
रिपोर्ट : सुनील सोनकर।
मसूरी-देहरादून मार्ग पर बड़े मोड़ के पास रेत से भरा एक डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। इस हादसे में चालक मोहम्मद शफी, विकासनगर देहरादून निवासी, बाल-बाल बच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची। घायल चालक को उपजिला चिकित्सालय मसूरी भेजा गया। पुलिस ने बताया कि डंपर वाहन संख्या यूके07 केबी 2166 अंबिका प्रसाद भट्ट, बुरांश खंडा निवासी, के पास है।
पुलिस के मुताबिक, डंपर चिन्यालीसौड़ से मसूरी की ओर रेत लादकर आ रहा था। मोड़ पर वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पलट गया। हादसे से कुछ देर के लिए यातायात ठप हो गया। बाद में पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद से यातायात सुचारू कर दिया गया।
जेसीबी की सहायता से डंपर को सीधा किया गया और सड़क किनारे खड़ा कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Also Click : Hardoi : गंगा स्नान के लिए जा रहे युवक पर गोलीबारी, पुरानी रंजिश में सात लोगों ने घेरा
What's Your Reaction?