Hardoi: श्री डालसिंह मेमोरियल स्कूल का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव संपन्न, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दिया देशप्रेम व संस्कारों का संदेश।
श्री डालसिंह मेमोरियल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का भव्य समापन विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ
हरदोई: श्री डालसिंह मेमोरियल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का भव्य समापन विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों ने देशप्रेम, भारतीय संस्कृति, नारी सशक्तिकरण, योग, हास्य और पौराणिक कथाओं को मंच पर जीवंत कर दिया। दर्शकों से खचाखच भरे सभागार में हर प्रस्तुति को खूब सराहना मिली और तालियों की गूंज ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुबोध गौतम द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जबकि समापन अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनमें आत्मविश्वास के साथ-साथ संस्कार भी विकसित करते हैं। उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
- संस्कृति, संस्कार और सृजनात्मकता से सजा मंच
वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना “जय देव जय देव” और सरस्वती वंदना “मां सरस्वती मां भगवती” से हुई। स्वागत गीत के बाद “जिस देश में गंगा रहता है” और “चंदा चनके चम-चम” जैसी प्रस्तुतियों ने देशप्रेम की भावना को प्रबल किया।
छात्रों द्वारा प्रस्तुत “स्टूडेंट लाइफ एक्ट (गलती से मिस्टेक)” और “पेट में दर्द” हास्य नाटक ने दर्शकों को खूब हंसाया। वहीं “बेटियाँ क्यों पराई हैं” जैसी प्रस्तुति ने समाज में बेटियों की स्थिति पर सोचने को मजबूर किया। रामचरितमानस पर आधारित नाटक और महाभारत के “चीर हरण” प्रसंग ने भारतीय पौराणिक संस्कृति की गहराई को मंच पर उतारा।
- लोक, योग और राष्ट्रभाव की सशक्त प्रस्तुति
कार्यक्रम में लोक और शास्त्रीय रंग भी देखने को मिले। “अइजिरि नंदिनी”, कजरी नृत्य “कैसे खेलन जइबू सावन में कजरिया” और “वृन्दावन में हुकुम बले बरसाने वाली का” ने दर्शकों को लोकसंस्कृति से जोड़ा। “वो शक्ति है, आरम्भ है, प्रचण्ड है” जैसी प्रस्तुति ने नारी शक्ति का प्रभावशाली संदेश दिया। योग प्रदर्शन ने बच्चों की शारीरिक व मानसिक जागरूकता को दर्शाया।
इसके अलावा “कॉमेडी कोर्ट रूम”, “कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली” और देशभक्ति से ओतप्रोत “ऑपरेशन सिंदूर” ने कार्यक्रम को प्रभावी समापन की ओर ले गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आरआर इंटर कॉलेज की प्रबंधक कीर्ति सिंह, प्रधानाचार्य के.पी. सिंह, नगर पंचायत गोपामऊ के अध्यक्ष वली मोहम्मद, स्वामी कल्याणानंद पीजी कॉलेज के संस्थापक हर्षवर्धन सिंह, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबलू, प्रवीण सिंह राजन, मुकुल सिंह आशा, प्रबंधक मुकेश सिंह, भूमिका सिंह लक्ष्मी देवी, मंशा वाजपेई लवी मिश्रा, शिवांगी गुप्ता विनीता त्रिवेदी,शैलजा, पूजा, सत्यम शुक्ला सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के संस्थापक अखिलेश सिंह ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?