Sitapur : चंदेसुवा में बाबा औघड़ नाथ धाम पर भक्तिमय माहौल, भजनों व रासलीला से श्रद्धालु झूमे

बृंदावन धाम की श्री राधा-कृष्ण रास मंडली ने मीराबाई की भगवान कृष्ण के प्रति अनन्य भक्ति और जहर का प्याला पीने की मार्मिक लीला का सुंदर मंचन किया, जिसे देखकर

Dec 2, 2025 - 21:53
 0  18
Sitapur : चंदेसुवा में बाबा औघड़ नाथ धाम पर भक्तिमय माहौल, भजनों व रासलीला से श्रद्धालु झूमे
Sitapur : चंदेसुवा में बाबा औघड़ नाथ धाम पर भक्तिमय माहौल, भजनों व रासलीला से श्रद्धालु झूमे

लहरपुर (सीतापुर)। ग्राम चंदेसुवा स्थित बाबा औघड़ नाथ धाम पर चल रहे 22वें श्री रुद्र महायज्ञ, संत सम्मेलन, रासलीला एवं श्री रामकथा के चौथे दिन भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। आकाशवाणी लखनऊ की ख्यात लोक गायिका कुमारी सुमन के मधुर भजनों ने उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।

बृंदावन धाम की श्री राधा-कृष्ण रास मंडली ने मीराबाई की भगवान कृष्ण के प्रति अनन्य भक्ति और जहर का प्याला पीने की मार्मिक लीला का सुंदर मंचन किया, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। यज्ञाचार्य पंडित विपुल कृष्ण अवस्थी एवं वैदिक आचार्यों के नेतृत्व में रुद्र महायज्ञ संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञशाला की परिक्रमा कर विश्व शांति और कल्याण की कामना की। यज्ञ स्थल पर अखंड रामचरितमानस पाठ भी श्रद्धापूर्वक जारी है।

श्री रामकथा मंच से पंडित नीरज तिवारी (नैमिषारण्य), उमाशंकर महाराज और अभिषेक दास (बृंदावन धाम) ने शिव महिमा तथा भगवत कथा का रसपान कराया।

कार्यक्रम में श्याम सेवा संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट अजय पांडेय ‘सरल’, अनूप कुमार पांडेय, यजमान श्याम बिहारी पांडेय, राधेश्याम पांडेय, प्रमोद त्रिवेदी, राघवेंद्र ओझा, मनोज त्रिवेदी, देवेंद्र मिश्र, प्रधान विमल मिश्र, आदित्य तिवारी, केके पांडेय, पंडित कृष्ण मुरारी, राम लखन पांडेय, शिव कुमार मिश्र, रूपेंद्र तिवारी, आदर्श पांडेय, उमाकांत मिश्र, आशीष त्रिवेदी, डॉ. राम लखन सिंह तोमर, धीरेश त्रिवेदी सहित क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम आगामी दिनों तक चलेगा।

Also Click : Gonda : तरबगंज अंधे कत्ल का खुलासा: मां-बेटे ने मिलकर बेटी की हत्या की, दोनों गिरफ्तार, कार की डिग्गी में शव रखकर बंद कर घुमाया, फिर गाड़ी चढ़ाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow