Sitapur : गोपालपुर क्रिकेट टूर्नामेंट - मधवापुर ने दारानगर को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब मधवापुर टीम के आनंद यादव उर्फ हिट मायर को दिया गया। वहीं टीम के कप्तान केवल शुक्ला ने घातक गेंदबाजी करते हुए एक ही ओव
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
सीतापुर : गोपालपुर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का मुकाबला रविवार को बेहद रोमांचक रहा। मधवापुर और दारानगर की टीमें आमने-सामने थीं। टॉस जीतकर मधवापुर टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 10 ओवर में दारानगर की टीम ने 95 रन बनाए। जवाब में मधवापुर टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 9.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया।
मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब मधवापुर टीम के आनंद यादव उर्फ हिट मायर को दिया गया। वहीं टीम के कप्तान केवल शुक्ला ने घातक गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में हैट्रिक समेत कुल 5 विकेट झटके। दूसरी ओर बल्लेबाज रजत शुक्ला ने आखिरी तक टिककर टीम की जीत सुनिश्चित की और अहम भूमिका निभाई। टूर्नामेंट का यह तीसरा दिन था और इस शानदार जीत के साथ मधवापुर टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।
Also Click : Sitapur : झारखंड के राज्यपाल हाथों सम्मानित हुए कवि भूषण कमलेश मौर्य
What's Your Reaction?









