Sambhal : नेकपुर न्याय पंचायत को अमरोहा में शामिल करने की मांग तेज, भवालपुर में हुई ग्रामीणों की बड़ी बैठक
वक्ताओं ने बताया कि वर्ष 2011 में सम्भल जनपद का गठन किया गया था और इसका मुख्यालय बहजोई में स्थापित किया गया। बहजोई की दूरी भवालपुर बांसली से लगभग 70
Report : उवैस दानिश, सम्भल
नेकपुर न्याय पंचायत को जनपद अमरोहा में शामिल करने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। रविवार को थाना क्षेत्र एंचोडा कंबोह के गांव भवालपुर बांसली स्थित विनायक बैंक्वेट हॉल में संघर्ष समिति के आह्वान पर ग्रामीणों की बड़ी बैठक आयोजित की गई। बैठक में नेकपुर न्याय पंचायत के 23 गांवों को अमरोहा में सम्मिलित करने की जोरदार मांग की गई।
वक्ताओं ने बताया कि वर्ष 2011 में सम्भल जनपद का गठन किया गया था और इसका मुख्यालय बहजोई में स्थापित किया गया। बहजोई की दूरी भवालपुर बांसली से लगभग 70 किलोमीटर है, जबकि अमरोहा का मुख्यालय महज 12 किलोमीटर दूर है। इस वजह से ग्रामीणों को बहजोई जाकर सरकारी कार्य कराने में समय, धन और श्रम की भारी बर्बादी होती है।
ग्रामीणों ने कहा कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है और कई बार इस संबंध में शासन-प्रशासन से मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरिराज सिंह ने कहा कि चुनाव नजदीक हैं और यह सही समय है कि ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के सामने अपनी मांग को मजबूती से रखें, ताकि उनका समर्थन प्राप्त किया जा सके।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक नेकपुर न्याय पंचायत को अमरोहा में शामिल नहीं किया जाता, समिति का संघर्ष जारी रहेगा। वक्ता महिपाल सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता को एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी होगी। उन्होंने बताया कि अमरोहा मुख्यालय नजदीक होने से ग्रामीणों के सरकारी कार्यों में सुविधा होगी और समय की बचत भी होगी।
कार्यक्रम के संयोजक मलखान सिंह ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि संघर्ष उसी जोश और उत्साह के साथ जारी रहेगा। बैठक में मदनपाल सिंह, दानवीर सिंह, दुष्यंत शास्त्री, मोहन बेनीवाल, छत्रपाल सिंह, देवेश कुमार उर्फ भोलू, रोहित, सरदार अवतार सिंह, अशोक चौधरी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता सरदार अशोक सिंह ने की और संचालन संदीप चौधरी ने किया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
Also Click : Sitapur : रेडिको परिसर में गणेश महोत्सव का नौ दिवसीय भव्य आयोजन सकुशल संपन्न हुआ
What's Your Reaction?









