Sambhal : मोबाइल के विवाद में महिला पर धारदार हथियार से हमला, चार नामजद पर मुकदमा दर्ज
विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसी दौरान किसी धारदार हथियार से हीना के सिर और माथे पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो
Report : उवैस दानिश, सम्भल
थाना नखासा क्षेत्र के ग्राम तुर्तीपुरा इल्हा में मोबाइल के विवाद को लेकर एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना नखासा पुलिस के अनुसार, पीड़िता हीना पत्नी नदीम, उम्र लगभग 32 वर्ष, निवासी ग्राम तुर्तीपुरा इल्हा, निकट तुर्को वाली मस्जिद, ने तहरीर देकर बताया कि करीब एक साल पहले उन्होंने अपनी देवरानी रुखसाना पत्नी मुकीम की आईडी पर किस्तों पर मोबाइल खरीदा था। सभी किस्तें समय पर पेनल्टी सहित अदा भी कर दी थीं। कुछ दिन पूर्व मोबाइल खराब हो गया था, जिसे हीना ने अजीम सर्विस सेंटर पर मरम्मत के लिए जमा कराया था।
आरोप है कि बिना बताए उसकी देवरानी रुखसाना सर्विस सेंटर से मोबाइल ले आई। जब हीना को इसकी जानकारी हुई तो उसने मोबाइल मांगा, जिस पर रुखसाना भड़क गई। पीड़िता का आरोप है कि 06 सितंबर 2025 की रात करीब 10 बजे रुखसाना, उसके पति मुकीम पुत्र इस्लाम, तथा उसके साथियों तहजीम पुत्र अकरम और अछू पुत्र सलीम ने उसके घर पहुंचकर गाली-गलौज शुरू कर दी।
विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसी दौरान किसी धारदार हथियार से हीना के सिर और माथे पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गई। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर घायल हीना को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। जाते-जाते आरोपी हीना को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 241/25, धारा 110, 115(2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। थाना नखासा प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Also Click : Sitapur : गोपालपुर क्रिकेट टूर्नामेंट - मधवापुर ने दारानगर को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
What's Your Reaction?









