Sambhal News: एक प्रसूता एवं उसके दो जुड़वां नवजात शिशुओं की मौत से मचा कोहराम, अवैध अस्पताल में लोगों ने किया हंगामा
आपको बता दें कि गुन्नौर का इलाका अवैध अस्पताल एवं झोलाछाप डाक्टरों का हब बना हुआ इधर कई छुटभैइये पत्रकार भी अस्पताल चलाते हैं तमाम की झोलाछाप डाक्टरी की दुकानें ....

By INA News Sambhal.
संभल से बड़ी खबर है जहां एक अवैध अस्पताल में एक प्रसूता एवं उसके दो जुड़वां नवजात शिशुओं की मौत हो गई. तीन मौतों के बाद कोहराम मचा है. ASP, SDM एवं नोडल आफिसर मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस ने तीनों शव पीएम को भेजे ह़ैं ASP ने कड़ी से कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिया है. वहीं अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया है. घटना गुन्नौर कोतवाली नेहरू चौक इलाके की है नेहरू चौक राज हास्पिटल का है.जहां स्थित अवैध अस्पताल में परिवार वाले महिला को प्रसव को लाए थे. महिला ने जुडवां बच्चों को जन्म दिया.
जिनकी मौत हो गई.इस बीच प्रसूता महिला की भी तबियत बिगड़ने लगी परिजनों ने प्रसूता को कहीं और रैफर करने को कहा मगर अस्पताल संचालक नहीं माना बाद में महिला की भी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काटा.सूचना पर SDM, ASP एवं बाद में नोडल अधिकारी भी मौके पर पह़ुंचे.पुलिस ने तीनों शव पीएम को भेजे हैं एएसपी ने कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिया है.हैल्थ महकमे के नोडल आफिसर ने अस्पताल को अवैध बताया वहीं पूर्व में सील होने के बाद अस्पताल स़चालक अवैध रूप से अस्पताल को खोल कर स़ंचालित कर रहा था जो हैल्थ महकमे की निगरानी पर सवाल है.आपको बता दें कि गुन्नौर का इलाका अवैध अस्पताल एवं झोलाछाप डाक्टरों का हब बना हुआ इधर कई छुटभैइये पत्रकार भी अस्पताल चलाते हैं तमाम की झोलाछाप डाक्टरी की दुकानें हैं कुछ अवैध अस्पताल लैब एवं अल्ट्रासाउंड ऐसे ही कथित संरक्षण म़ें फल फूल रहे हैं हैल्थमहकमे की छूट एवं ऐसे ही तमाम कारणों के चलते अवैध इलाज का अवैध धंधा फलफूल रहा है और लोगों की अकाल मौतें हो रही ह़ै.
What's Your Reaction?






