Sambhal : फर्जी लोन ऐप के जरिए लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
गिरोह के सदस्य "फ्लैश वालेट" नामक फर्जी लोन ऐप का प्रचार करते थे। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद लोगों से उनके संपर्क नंबर और गैलरी की परमिशन ली जाती थी। जब कोई व्यक्ति लोन
Report : उवैस दानिश, सम्भल
साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सम्भल पुलिस ने फर्जी लोन ऐप के माध्यम से लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 6 मोबाइल फोन और 2500 रुपये नकद बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी भोले-भाले लोगों को फर्जी लोन ऐप डाउनलोड कराने के बाद उनकी निजी जानकारी और फोटो हासिल कर ब्लैकमेल कर पैसे वसूलते थे। पुलिस अधीक्षक सम्भल कृष्ण कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों में बाबू यादव, दिनेश, अभिषेक, मोहित और नितुल शामिल हैं।
- ठगी का तरीका
गिरोह के सदस्य "फ्लैश वालेट" नामक फर्जी लोन ऐप का प्रचार करते थे। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद लोगों से उनके संपर्क नंबर और गैलरी की परमिशन ली जाती थी। जब कोई व्यक्ति लोन नहीं चुका पाता था, तो गिरोह के सदस्य उसकी फोटो और कांटेक्ट नंबर का दुरुपयोग कर उसे ब्लैकमेल करते थे। वे पीड़ित के परिचितों को भी एडिट कर फोटो भेजकर डराते थे और फिर पैसों की मांग करते थे। पकड़े गए आरोपियों ने वेस्ट बंगाल, कर्नाटक, राजस्थान, तेलंगाना राज्यों में साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
इनके द्वारा करोड़ों का फ्रॉड किया गया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी अज्ञात ऐप डाउनलोड न करें और न ही किसी को अपने मोबाइल की गैलरी व कांटेक्ट तक पहुंच दें। अगर कोई इस तरह की घटना का शिकार होता है तो तुरंत निकटतम थाने या 1930 नंबर पर कॉल कर www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से साइबर अपराध के कई मामलों का खुलासा हुआ है। आगे की जांच में और बड़े खुलासे होने की संभावना है।
Also Click : Sambhal : जामा मस्जिद पर रिमझिम बारिश के बीच जुमे की नमाज़ सकुशल सम्पन्न
What's Your Reaction?