Sitapur : भरथर में सामुदायिक शौचालय गंदगी से भरा, केयर टेकर गायब; लाखों की योजना बनी सफेद हाथी
ग्रामीणों का कहना है कि अक्टूबर माह में ही “जय मां वैष्णो देवी महिला संघ” के नाम पर केयर टेकर का मानदेय जारी किया गया, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी न तो स
सीतापुर। पहला विकासखंड की ग्राम पंचायत भरथर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपये खर्च कर बनाया गया सामुदायिक शौचालय बदहाली का शिकार हो चुका है। शौचालय के अंदर चारों तरफ गंदगी का अम्बार है, पानी की कोई व्यवस्था नहीं और केयर टेकर नाममात्र का भी नजर नहीं आता।
ग्रामीणों का कहना है कि अक्टूबर माह में ही “जय मां वैष्णो देवी महिला संघ” के नाम पर केयर टेकर का मानदेय जारी किया गया, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी न तो सफाई होती है और न ही कोई देखभाल करने वाला आता है। शौचालय के दरवाजे पर ताला लटका रहता है या फिर खुला रहने पर भी अंदर की हालत देखकर कोई इस्तेमाल करने की हिम्मत नहीं करता।
लोगों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और सचिव की लापरवाही व आपसी मिलीभगत से सरकारी पैसे का बंदरबांट हो रहा है, लेकिन जनता को कोई सुविधा नहीं मिल रही। करोड़ों-अरबों की स्वच्छ भारत योजना गांव में सिर्फ कागजी घोड़ा साबित हो रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर आकर हकीकत देखनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि बने हुए शौचालय का वास्तविक लाभ लोगों को मिल सके।
What's Your Reaction?