Sitapur : सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, बिसवां के दो युवक गंभीर रूप से घायल
स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक नंबर UP-53 DT 7484 चौराहे पर किनारे खड़ा था। सीतापुर की ओर से आ रही बाइक (UP-34 BY 5054) अंधेरे में ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा ग
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
मानपुर क्षेत्र के सरैया सानी चौराहे पर देर रात हुआ हादसा
मानपुर (सीतापुर)। सीतापुर-बहराइच मार्ग पर सरैया सानी चौराहे के पास सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक नंबर UP-53 DT 7484 चौराहे पर किनारे खड़ा था। सीतापुर की ओर से आ रही बाइक (UP-34 BY 5054) अंधेरे में ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और दोनों घायलों को बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों की शिनाख्त बिसवां क्षेत्र के कच्चा-पक्का कटरा निवासी दो युवकों के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है। ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?