Sitapur : पिसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, कई कमियों पर लगाई फटकार
निरीक्षण में कई खामियां मिलने पर जिलाधिकारी नाराज हुए। मुख्य फार्मासिस्ट दयाशंकर से दवाओं के रखरखाव और रिकॉर्ड को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया। स्टाफ
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
पिसावां, सीतापुर। जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिसावां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, भर्ती मरीजों का वार्ड, महिला वार्ड, लेबर रूम, दवा कक्ष, टीबी यूनिट और अन्य जगहों का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण में कई खामियां मिलने पर जिलाधिकारी नाराज हुए। मुख्य फार्मासिस्ट दयाशंकर से दवाओं के रखरखाव और रिकॉर्ड को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया। स्टाफ नर्स रेनू देवी को लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई गई, जबकि फैमिली काउंसलर रामखुशी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने साफ-सफाई दुरुस्त करने, सभी वार्डों में तैनात कर्मचारियों का नाम बोर्ड लगाने, बेडशीट समय पर बदलने, मरीजों को निर्धारित मेनू के अनुसार अच्छा भोजन देने और सभी कर्मचारियों का यूनिफॉर्म में रहने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि दवाओं की कोई कमी न रहे, समय पर मांग पत्र भेजा जाए और सभी रिकॉर्ड पूरी तरह अपडेट रखे जाएं। प्रसव के बाद मां को उचित सलाह दी जाए और बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र डिस्चार्ज के समय ही दे दिया जाए। आरसीएच व ई-कवच पोर्टल पर रोजाना डाटा भरने के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने मरीजों से बात कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली और सभी कमियों को जल्द दूर करने को कहा।
Also Click : Saharanpur : सहारनपुर पंजाबी बाग में फायरिंग की घटना, सीसीटीवी में तीन युवकों का हमला कैद
What's Your Reaction?