Sitapur : एक विवाहित जोड़ा आपसी मतभेद छोड़कर एक साथ रहने को हुआ राजी
प्रियंका और उनके पति कुलदीप कुमार (निवासी ग्राम पिपरिया बाईपास, थाना खीरी, जनपद लखीमपुर खीरी) के बीच लंबे समय से चल रहे आपसी मतभेद थे। दोनों अलग-अलग र
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर। पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के बाद एक विवाहित जोड़ा फिर से एक साथ रहने को तैयार हो गया। प्रियंका और उनके पति कुलदीप कुमार (निवासी ग्राम पिपरिया बाईपास, थाना खीरी, जनपद लखीमपुर खीरी) के बीच लंबे समय से चल रहे आपसी मतभेद थे।
दोनों अलग-अलग रह रहे थे। परिवार परामर्श केंद्र में हुई लंबी काउंसलिंग के बाद दोनों ने गिले-शिकवे भुलाकर फिर से एक छत के नीचे रहने का फैसला किया। केंद्र की टीम ने खुशी-खुशी उनकी विदाई की। काउंसलिंग के दौरान केंद्र प्रभारी महिला दरोगा गीता, काउंसलर विकास वर्मा और मांडवी मिश्रा मौजूद रहीं।
Also Click : Saharanpur : सहारनपुर पंजाबी बाग में फायरिंग की घटना, सीसीटीवी में तीन युवकों का हमला कैद
What's Your Reaction?