Sitapur : लहरपुर में स्वास्थ्य केंद्रों को मिलीं नई मशीनें, बच्चों का वजन और लंबाई नापना हुआ आसान

अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने कहा कि इन मशीनों से बच्चों का सही वजन और लंबाई पता चल सकेगा, जिससे कुपोषण का सही पता लगेगा और उनका इलाज आसान

Nov 22, 2025 - 22:50
 0  14
Sitapur : लहरपुर में स्वास्थ्य केंद्रों को मिलीं नई मशीनें, बच्चों का वजन और लंबाई नापना हुआ आसान
Sitapur : लहरपुर में स्वास्थ्य केंद्रों को मिलीं नई मशीनें, बच्चों का वजन और लंबाई नापना हुआ आसान

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर

लहरपुर, सीतापुर। नगर पालिका सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने शहर के स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर बनाने के लिए नई मशीनें दीं। उन्होंने एएनएम प्रियंका पांडे और रेनू देवी को बच्चे व बड़े दोनों के लिए वजन मशीन, लंबाई नापने का स्टेडियोमीटर और शिशु लंबाई नापने का इन्फेंटोमीटर सौंपा।

अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने कहा कि इन मशीनों से बच्चों का सही वजन और लंबाई पता चल सकेगा, जिससे कुपोषण का सही पता लगेगा और उनका इलाज आसान हो जाएगा।

इस मौके पर अवर अभियंता मंसाराम, फार्मासिस्ट धीरेंद्र कुमार, यूनिसेफ की टीम से अखिलेश पांडे, समीर राइन, कबीर खान, पप्पू, मुशीर अहमद, शेखर वर्मा, गोपाल शुक्ला, रघुवंश अवस्थी, उमंग मल्होत्रा, सज्जू बेग समेत कई नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।

Also Click : Saharanpur : सहारनपुर पंजाबी बाग में फायरिंग की घटना, सीसीटीवी में तीन युवकों का हमला कैद

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow