Sitapur : थाना समाधान दिवस पर 16 शिकायतें आईं, चार का मौके पर निपटारा

समाधान दिवस में कोतवाली क्षेत्र के गांव मुसियाना निवासी मुन्ना लाल और उनके भाई राम बिहारी ने शिकायत की कि उनकी मां स्वर्गीय रामकली के नाम दर्ज गाटा संख्या 80

Nov 22, 2025 - 22:49
 0  26
Sitapur : थाना समाधान दिवस पर 16 शिकायतें आईं, चार का मौके पर निपटारा
Sitapur : थाना समाधान दिवस पर 16 शिकायतें आईं, चार का मौके पर निपटारा

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर

लहरपुर, सीतापुर। कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी ब्रजेश कुमार और कोतवाल अरविंद सिंह ने लोगों की फरियादें सुनीं। इस दौरान कुल 16 शिकायतें आईं, जिनमें से चार का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। बाकी 12 शिकायतों को संबंधित राजस्व और पुलिस कर्मियों को सौंपते हुए जल्द निपटारे के निर्देश दिए गए।

समाधान दिवस में कोतवाली क्षेत्र के गांव मुसियाना निवासी मुन्ना लाल और उनके भाई राम बिहारी ने शिकायत की कि उनकी मां स्वर्गीय रामकली के नाम दर्ज गाटा संख्या 805, रकबा 0.032 हेक्टेयर जमीन को जोतने गए तो गांव के कुछ दबंग लोगों ने उन्हें ऐसा करने से रोका और जान से मारने की धमकी दी। दोनों भाइयों ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। कोतवाल अरविंद सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। टीम भेजकर जांच की जा रही है और जल्द कार्रवाई होगी।

Also Click : Saharanpur : सहारनपुर पंजाबी बाग में फायरिंग की घटना, सीसीटीवी में तीन युवकों का हमला कैद

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow