Hardoi: नववर्ष पर हरदोई में श्याम भक्ति की धूम- वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संजय सिंह ने लॉन्च किया 'हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम' एल्बम। 

भक्त प्रहलाद नगरी हरदोई के जेन जी यानी जी म्यूजिक हरदोई के नए भजन संग्रह“हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम”   की लांचिंग आज धर्म

Dec 31, 2025 - 18:57
 0  1
Hardoi: नववर्ष पर हरदोई में श्याम भक्ति की धूम- वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संजय सिंह ने लॉन्च किया 'हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम' एल्बम। 
नववर्ष पर हरदोई में श्याम भक्ति की धूम- वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संजय सिंह ने लॉन्च किया 'हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम' एल्बम। 

हरदोई। भक्त प्रहलाद नगरी हरदोई के जेन जी यानी जी म्यूजिक हरदोई के नए भजन संग्रह“हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम”   की लांचिंग आज धर्म सुधा भवन हरदोई में की गई। 

आज भव्य लांचिंग समारोह में समाजसेवी डॉ संजय सिंह व पूर्व ब्लॉक प्रमुख समीर सिंह ने बाबा श्याम को नव वर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए ये सांग सभी श्याम प्रेमियों को समर्पित किया। उन्होंने जी म्यूजिक टीम के सभी सदस्यों को इस शानदार अलबम के लिए हार्दिक बधाई दी। 

हरदोई को भक्त प्रह्लाद नगरी का दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत जी म्यूजिक हरदोई कंपनी के प्रोड्यूसर गौरव अग्रवाल ने बताया की नववर्ष के  खुशियों भरे उत्सव के अवसर पर बाबा श्याम को नव वर्ष की शुभकामनाएँ देने के लिए हरदोई के जेन जी ने खुशियों भरे अंदाज़ में इस अलबम का निर्माण किया है इस भजन में आगरा से गायक अजीत जैन और लखनऊ से पार्श्व गायिका शिवानी माया ने अपनी समधुर आवाज़ दी है और संगीत के मधुर साजो से सजाया है हरदोई के प्रमुख संगीतकार संकेत तिवारी ने। 

म्यूजिक किंग के नाम से प्रसिद्ध संकेत तिवारी ने बताया कि नए साल और नव युवाओं के नए साल के जोश को देखते हुए इस बार म्यूजिक तैयार किया गया है जो युवाओं का काफी पसंद आयेगा। ये  म्यूजिक एल्बम जी हरदोई म्यूजिक के यूट्यूब और फेसबुक पेज पर उपलब्ध है 

आज एल्बम लांचिग कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ संजय सिंह व पूर्व ब्लॉक प्रमुख समीर सिंह ने इस भजन के वीडियो और आडियो का अनावरण किया।  गायक अजीत जैन और शिवानी माया ने सभी श्याम प्रेमियों से ज़्यादा से ज़्यादा इस भजन को सुनने की अपील की है। इस अवसर पर गायक अजीत जैन, शिवानी माया, डॉ ज्योति सिंह, स्वर्णिमा सिंह, अभिषेक गुप्ता, अमन सिंह, समर शुक्ला सहित जी म्यूजिक हरदोई टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे।

ये है यूट्यूब का लिंक:
https://youtu.be/w2OHBs38Uxo

Also Read- Hardoi: बाल श्रम कराने वाले प्रतिष्ठानों के विरूद्व एफआईआर एवं कड़ी कार्यवाही करें- अनुनय झा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।