Hardoi : पिहानी में शिक्षक की बाइक चोरी, आरोपी मदन को हिरासत में लेकर बरामदगी का खुलासा

चंदेली नेवादा गांव के निवासी शिक्षामित्र राजीव कुमार खंड शिक्षा विभाग पिहानी में चल रहे प्रशिक्षण के लिए जूनियर हाईस्कूल पिहानी पहुंचे थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल

Sep 26, 2025 - 22:58
 0  16
Hardoi : पिहानी में शिक्षक की बाइक चोरी, आरोपी मदन को हिरासत में लेकर बरामदगी का खुलासा
पिहानी में शिक्षक की बाइक चोरी, आरोपी मदन को हिरासत में लेकर बरामदगी का खुलासा

हरदोई : पिहानी क्षेत्र में एक शिक्षक की मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी मदन को हिरासत में लिया। पूछताछ में मदन ने चोरी कबूल कर ली और बताया कि चुराई गई बाइक इटावा के गाजी के घर रखी गई है।

जानकारी के अनुसार, चंदेली नेवादा गांव के निवासी शिक्षामित्र राजीव कुमार खंड शिक्षा विभाग पिहानी में चल रहे प्रशिक्षण के लिए जूनियर हाईस्कूल पिहानी पहुंचे थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल नंबर यूपी30 एके 2011 स्कूल के बाहर खड़ी की और प्रशिक्षण के लिए विभाग के कमरे में चले गए। प्रशिक्षण समाप्त होने पर राजीव बाइक लेने पहुंचे तो वह गायब मिली। उन्होंने तुरंत खंड शिक्षा अधिकारी और पिहानी थाने को सूचना दी।

बाइक चोरी की खबर तेजी से फैल गई। पिहानी थाने की टीम ने फौरन कार्रवाई शुरू की। कस्बा प्रभारी राजेश कुमार सिंह, आनंद शुक्ला, पप्फूल यादव और गौरव दहिया की टीम ने मोहल्ला मीरसराय के निवासी मुरारी चाट वाले के भाई मदन को हिरासत में लिया। पूछताछ में मदन ने बताया कि उसने बाइक चुराकर इटावा में गाजी के घर खड़ी कर दी है। पुलिस बरामदगी की प्रक्रिया में जुटी है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Also Click : Sambhal : महिला टीचर पर एसिड अटैक की साजिश का खुलासा, मुख्य आरोपी महिला गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow