Lucknow: मुख्य सचिव एस.पी. गोयल ने की साप्ताहिक समीक्षा बैठक, नववर्ष पूर्व संध्या पर कानून-व्यवस्था के लिए दिए सख्त निर्देश।
प्रदेश के मुख्य सचिव एस.पी.गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की
- बैठक में मुख्य सचिव ने कृषि, राजस्व, जन शिकायत निस्तारण, कानून-व्यवस्था, गोवंश संरक्षण तथा विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की
- नववर्ष की पूर्व संध्या पर न हो कोई अप्रिय घटना, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों व संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल रहे तैनात
- प्रदेश में बढ़ती सर्दी और शीतलहर के मद्देनजर सभी मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी पूर्ण संवेदनशीलता से करें कार्य
- जरूरतमंदों को निरंतर वितरित किए जाएं कंबल
- किसी भी स्थिति में रात्रि के समय गो आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश खुले स्थान पर न रहे
- गो आश्रय स्थलों में शीत लहर के प्रभाव को रोकने के लिए किए जाएं पुख्ता इंतजाम
- शेष किसानों के फार्मर रजिस्ट्री में नामांकन कार्य को तेज गति से कराया जाए पूरा
- रबी फसल के डिजिटल क्रॉप सर्वे अभियान आगामी 5 जनवरी 2026 से 15 फरवरी 2026 तक, सभी जिलाधिकारी अभियान की तैयारी समय से करायें सुनिश्चित
- सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को प्रतिदिन जनता दर्शन आयोजित करने तथा जनसामान्य की शिकायतों को सुनकर उनके त्वरित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के दिए स्पष्ट निर्देश
- सभी जनपदों में रविवार को आयोजित होने वाले आरोग्य मेलों में अधिकाधिक लाभार्थियों के बनवायें आयुष्मान कार्ड
लखनऊः प्रदेश के मुख्य सचिव एस.पी.गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। बैठक में कृषि, राजस्व, जन शिकायत निस्तारण, कानून-व्यवस्था, गोवंश संरक्षण तथा विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्य सचिव ने कहा कि आज वर्ष के अंतिम दिन प्रदेश के किसी भी जनपद में हुड़दंग, छेड़छाड़ या लूटपाट की कोई घटना न हो, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। विशेष तौर पर जहां पर लोग इकट्ठा होते हैं, वहां पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहे। पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़िया भ्रमणशील रहे। किसी भी प्रकार की घटना सामने आने पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए।
उत्तर प्रदेश में बढ़ती सर्दी और शीतलहर के मद्देनजर मुख्य सचिव ने सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को पूर्ण संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश दिए। रैन बसेरों मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें। सार्वजनिक स्थलों जैसे बस/रेलवे स्टेशन, अस्पताल एवं चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था हो तथा जरूरतमंदों को निरंतर कंबल वितरित किए जाएं। उन्होंने शीतलहरी से गो आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों के बचाव हेतु निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में रात्रि के समय गोवंश खुले स्थान पर न रहे और दिन में गोवंश को पर्याप्त धूप में रखा जाए। निराश्रित गोवंश को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक आहार (भूसा/पराली, हरा चारा, दाना, गुड़ इत्यादि) जिसमें प्रचुर मात्रा में कार्बोहायड्रेट उपलब्ध हो, तथा स्वच्छ ताजा पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि गोवंश को ठंड से बचाव हेतु गो आश्रय स्थलों में शीत लहर के प्रभाव को रोकने के लिए त्रिपाल, बोरा इत्यादि का प्रयोग किया जाए तथा वृद्ध, अशक्त एवं नवजात गोवंश के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बिछावन के रूप में पराली का उपयोग किया जाए। प्रत्येक गो आश्रय स्थल पर निरंतर प्रभावी निगरानी करते हुए शेड को विधिवत कवर कराया जाए तथा आवश्यकता पड़ने पर जनपद स्तर पर विभिन्न संस्थाओं के पास उपलब्ध अनुपयोगी बोरा/टाट आदि को गो आश्रय स्थलों को उपलब्ध कराकर प्रयोग में लिया जाए। गो आश्रय स्थलों में पानी, गोबर, गोमूत्र आदि की निकासी एवं समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए।
मुख्य सचिव ने शेष किसानों के फार्मर रजिस्ट्री में नामांकन कार्य को तेज गति से पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित केंद्र एवं राज्य सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसानों को निर्बाध रूप से प्राप्त हो सके, इसके लिए फार्मर रजिस्ट्री में नामांकन अनिवार्य है। मुख्य सचिव ने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लाभों के बारे में व्यापक रूप से जागरूक किया जाए तथा शत-प्रतिशत किसानों का नामांकन सुनिश्चित कराया जाए। इसके लिए जागरूकता से भरपूर एसएमएस किसानों के मोबाइल पर प्रेषित किए जाएं, ताकि वे स्वयं प्रेरित होकर अपना नामांकन कराएं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने लेखपाल स्तर पर लंबित किसान आईडी की मंजूरी को शीघ्र पूरा कराने तथा इसकी निरंतर समीक्षा करने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए।
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में सत्यापन अभियान के बाद पीएम किसान लाभार्थियों की संख्या 2,48,30,499 है, जिनमें से 1,51,13,424 (60.86%) की फार्मर रजिस्ट्री में नामांकन हो चुके है। इसके अतिरिक्त 22,09,622 गैर-पीएम किसान लाभार्थियों के भी फार्मर रजिस्ट्री में नामांकन हो चुके हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में रबी फसल के डिजिटल क्रॉप सर्वे अभियान आगामी 5 जनवरी 2026 से 15 फरवरी 2026 तक चलाया जाएगा। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अभियान की तैयारी समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वे शुरू होने से पूर्व इस कार्य से जुडे कर्मियों का प्रशिक्षण कार्य पूरा हो जाए। उन्होंने डिजिटल फसल सर्वे पूरा होने से पूर्व ऑफलाइन फसल सर्वे का कार्य पूरा कर लिया जाए।
मुख्य सचिव ने सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को प्रतिदिन जनता दर्शन आयोजित करने तथा आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर पोर्टल पर फीड कराने के स्पष्ट निर्देश दिए। खसरा वार सर्किल रेट के संबंध में मुख्य सचिव ने बताया कि महानिरीक्षक निबंधन द्वारा मानकीकृत मूल्यांकन प्रारूप दिनांक 10 नवम्बर, 2025 को सभी जनपदों को प्रेषित किया जा चुका है। जिलाधिकारियों से वर्तमान सर्किल रेट को नए प्रारूप में तैयार करने तथा पुनरीक्षण प्रक्रिया में इसे अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए। भविष्य में खसरा वार मूल्यांकन के लिए तहसील स्तर पर राजस्व कर्मियों से सर्वे कराकर प्रविष्टि कराई जाए तथा इसे निरंतर अद्यतन रखा जाए। ऐसे 13 जनपदों (गोरखपुर, वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर, झांसी, चंदौली, गाजीपुर, देवरिया, प्रतापगढ़, रामपुर, फिरोजाबाद, सोनभद्र, फतेहपुर, मऊ) जहां 31 दिसम्बर 2024 से पूर्व सर्किल रेट पुनरीक्षण नहीं हुआ, उन्हे पुनरीक्षण का कार्य जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए।
आयुष्मान भारत योजना के तहत मुख्य सचिव ने सभी जनपदों में रविवार को आयोजित होने वाले आरोग्य मेलों में अधिकाधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नए ऑपरेटरों का पंजीकरण कराने तथा निष्क्रिय ऑपरेटरों को सक्रिय करने पर विशेष जोर दिया। बैठक में बताया गया कि अभियान (25 नवम्बर से 25 दिसम्बर 2025) के दौरान 5,79,704 नए आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। बैठक में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव पशुपालन मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव कृषि श्री रवीन्द्र, प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान, सचिव मुख्यमंत्री सूर्यपाल गंगवार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
What's Your Reaction?