Hapur: हापुड़ पुलिस ने पकड़ा साइबर ठग: 74 लाख से अधिक की धोखाधड़ी, आरोपी जेल भेजा गया।
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने साइबर अपराध के जरिए लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने साइबर अपराध के जरिए लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक आई-10 कार, एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। आरोपी पर साइबर ठगी के माध्यम से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र विष्ट ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के गांव हशूपुर निवासी गुरमीत के रूप में हुई है। आरोपी लंबे समय से साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था और विभिन्न तरीकों से लोगों को झांसे में लेकर उनसे पैसे ऐंठता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने साइबर ठगी के माध्यम से कुल 74 लाख 77 हजार 244 रुपये की रकम लोगों से ठगी और उसे खर्च कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, पुलिस को काफी समय से आरोपी की तलाश थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस मिलने से पुलिस भी सतर्क हो गई, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि आरोपी किसी गंभीर वारदात की फिराक में भी हो सकता था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ साइबर अपराध सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि ठगी की इस रकम में कोई अन्य व्यक्ति या गिरोह शामिल तो नहीं है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या ऑनलाइन लालच में न आएं और साइबर ठगी की सूचना तत्काल पुलिस को दें। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
What's Your Reaction?