Sitapur : सीतापुर में जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता जांच की
जनपद में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने कई स्थानों पर निरीक्षण किया। उन्होंने गौरि
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर। जनपद में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने कई स्थानों पर निरीक्षण किया। उन्होंने गौरिया भिठौरा मार्ग से रामनगर संपर्क मार्ग, लोधखेरवा मार्ग से गौशाला होते हुए बड़ी कुसौली मार्ग से पानी टंकी तक पोल्ट्री फार्म, गंगापुर नसिरापुर से महसुई मार्ग, चौरासी कोसीय परिक्रमा मार्ग के लिए कोरौना से रामगढ़ चीनी मिल संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य देखा। इसके अलावा कल्ली-नैमिषारण्य-पनाहनगर मार्ग से बिलरायां मार्ग होते हुए नैमिषारण्य तक बाइपास निर्माण, 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग (दधनामऊ मार्ग से तेजीपुरवा मार्ग तक) का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण, मिश्रिख-मछरेहटा मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण तथा बाघपुर जालेपारा मार्ग से नारायनपुर मार्ग का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने मौके पर कार्यों की गुणवत्ता जांच की। उन्होंने निर्माण योजना का डिजाइन, स्वीकृत बजट, उपयोग की जा रही सामग्री का विवरण, परीक्षण रिपोर्ट आदि की गहन समीक्षा की। सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही सैंपल जांच के लिए लैब भेजे। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ तय समयसीमा में पूरे हों। सड़कों के किनारे मानकों के अनुसार पटरी भी बनाई जाए। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग की अधिशासी अभियंता रीमा सोनकर सहित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?