Sitapur : दारानगर मधवापुर सहकारी समिति पर 15 दिन से खाद न मिलने पर किसानों की उमड़ी भीड़

किसानों का कहना है कि बरसात का समय शुरू हो चुका है, धान की रोपाई के लिए तत्काल खाद की आवश्यकता है, लेकिन समिति में लगातार 15 दिनों से न खाद उपलब्ध

Aug 2, 2025 - 01:23
 0  49
Sitapur : दारानगर मधवापुर सहकारी समिति पर 15 दिन से खाद न मिलने पर किसानों की उमड़ी भीड़
दारानगर मधवापुर सहकारी समिति पर 15 दिन से खाद न मिलने पर किसानों की उमड़ी भीड़

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो sitapur।।

खैराबाद : सीतापुर विकास खण्ड खैराबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत दारानगर मधवापुर स्थित साधन सहकारी समिति परसेहरा मधवापुर में विगत 15 दिनों से खाद का वितरण न होने के कारण आज किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान समिति परिसर पर एकत्र हो गए और खाद की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। किसानों का कहना है कि बरसात का समय शुरू हो चुका है, धान की रोपाई के लिए तत्काल खाद की आवश्यकता है, लेकिन समिति में लगातार 15 दिनों से न खाद उपलब्ध हो रही है और न ही कोई स्पष्ट जवाब मिल रहा है।

इससे क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसान परेशान हैं। भीड़ बढ़ने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन और समिति प्रबंधक मौके पर पहुंचे और किसानों को शांत करने का प्रयास किया। इस दौरान किसानों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र खाद की आपूर्ति नहीं की गई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।स्थानीय किसान शिवप्रसाद यादव ने बताया कि "हम रोज आ रहे हैं, लाइन में लगते हैं, लेकिन हर दिन कहा जाता है कि खाद नहीं आई। खेती कैसे करें?" वहीं, समिति प्रबंधक का कहना है कि खाद की आपूर्ति जनपद स्तर से नहीं हो रही है, जिस कारण वितरण में देरी हो रही है।किसानों की समस्याओं को देखते हुए अब प्रशासन और कृषि विभाग पर दबाव बढ़ रहा है कि जल्द से जल्द खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

Also Click : Sitapur : भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति द्वारा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मुमताज गाजी व युवा जिला अध्यक्ष फुरकान अंसारी के नेतृत्व में किया गया विशाल धरना प्रदर्शन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow