Sitapur : भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति द्वारा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मुमताज गाजी व युवा जिला अध्यक्ष फुरकान अंसारी के नेतृत्व में किया गया विशाल धरना प्रदर्शन

विकास खंड एलिया के ग्राम पंचायत मोहद्दीनपुर के मजरा धनुवापुर में चिट कहानी बाग से से कब्रिस्तान जाने वाला मार्ग जर्जर है उक्त मार्ग निर्माण कराया जाए तथा गोला

Aug 2, 2025 - 01:21
 0  33
Sitapur : भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति द्वारा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मुमताज गाजी व युवा जिला अध्यक्ष फुरकान अंसारी के नेतृत्व में किया गया विशाल धरना प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति द्वारा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मुमताज गाजी व युवा जिला अध्यक्ष फुरकान अंसारी के नेतृत्व में किया गया विशाल धरना प्रदर्शन

सार-

  • समय पर खण्ड विकास अधिकारी खैराबाद के न पहुंचने पर किसान नेता व ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ किया गया कूच
  • प्रशासन ने तुरन्त उच्च अधिकारियों से वार्ता कर पहुंचे 10 मिनट के अंदर नायब तहसीलदार को दिया गया ज्ञापन जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने के लिए नायब तहसीलदार ने दिया आश्वासन

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

सीतापुर : ग्राम सभा गद्दीपुर में उक्त रास्ते पर सात गांव के लोगों का आना जाना रहता है। रास्ता खराब होने के कारण गांव व कालोनी के लोगों को निकलने में अनेक प्रकार की समस्या होती हैं। शिकायत करने पर अधिकारी टाल देते हैं बारिश के समय निकलना और भी मुश्किल हो जाता है कई बार सेक्रेटरी से मिल चुके हैं परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए आज हम लोगों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जा रहा है यदि कब्रिस्तान/इसरार के मकान से डामर रोड तक खड़ंजा बन जाए तो सभी सात गांवों व कालोनी के लोगों को आने जाने में समस्या नहीं होगी उक्त रोड का निरीक्षण कर बनवाया जाए।

विकासखंड खैराबाद की ग्राम नगरा सलेमपुर अली रजा सरदार कालोनी में आज तक नाली खड़ंजा नहीं बना है जिससे जल भराव होता है जनता को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है नाली खड़ंजा का निर्माण कराया जाए, विकास खण्ड खैराबाद के नगरा सलेमपुर अली रजा कॉलोनी के निकट सराय नदी का पुल टूटा है जिससे रास्ता अवरुद्ध है पुल का निर्माण कराया जाए. विकास खंड महोली के ग्राम पंचायत नन्सोहा के मजरा मुसहा में लगभग कुछ घरों का पानी ग्राम के दक्षिण तालाब में कच्ची नाली में बहता रहा है परंतु गांव के ही निवासी देवीदयाल पुत्र पुनाई आदि लोगों द्वारा पानी बंद कर दिया है जिससे आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तथा बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। रास्ता प्रभावित होने के कारण एंबुलेंस तक नहीं निकल पाती है

विकास खंड एलिया के ग्राम पंचायत मोहद्दीनपुर के मजरा धनुवापुर में चिट कहानी बाग से से कब्रिस्तान जाने वाला मार्ग जर्जर है उक्त मार्ग निर्माण कराया जाए तथा गोला रोड से शिव मंदिर तक जाने वाला मार्ग जर्जर है जिसकी लंबाई 400 मीटर है मंदिर जाने में भक्तों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है एंबुलेंस तक नहीं निकल पाती है विकासखंड अधिकारी एलिया महोदय को कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है परंतु समस्या का निस्तारण अभी तक नही हुआ है 
इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष मुमताज गाजी, युवा जिला अध्यक्ष फुरकान अंसारी , लखीमपुर से आए किसान नेता दलजीत सिंह जिला अध्यक्ष लखीमपुर आदि सैकड़ो किसान व किसान नेता उपस्थित रहे.

Also Click : Sitapur : पूर्व सांसद जनार्दन प्रसाद मिश्र की पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने समर्पित की श्रद्धांजलि

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow