Sitapur : डीएम ने किया नैमिषारण्य क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

उन्होंने कहा कि ड्राइंग सम्बन्धी कार्यों को भी तत्काल पूर्ण कराते हुए योजना पूर्ण कराई जाये।जिलाधिकारी ने मुरारका बड़ी धर्मशाला सहित अन्य महत्वपूर्ण ऐतिहासिक मह

Nov 2, 2025 - 21:10
 0  59
Sitapur : डीएम ने किया नैमिषारण्य क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण
Sitapur : डीएम ने किया नैमिषारण्य क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

Report :  संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर

सीतापुर : जिलाधिकारी डा राजागणपति आर ने नैमिषारण्य क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने चक्रतीर्थ, इंट्रेन्स प्लाजा, पार्किंग स्थलों, राजघाट, पंचमुखी प्लाजा आदि पर चल रहे निर्माण कार्यों को देखा। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि सभी प्रचलित कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि स्वीकृत कार्यों की डी पी आर तत्काल बनवाकर प्रस्तुत की जाये। लापरवाही व मक्कारी करने वाले किसी भी अधिकारी को छोड़ नहीं जाएगा सबके खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाएगी विकास कार्यों में कोई भी भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए प्रस्तावित योजनाओं के निर्माण कार्य समय से आरम्भ किये जायें।

बेहतर अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। धीमी प्रगति वाले कार्यों से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुये निर्देश दिये कि प्रगति में सुधार किया जाये। सभी विभाग बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराएं।

उन्होंने कहा कि ड्राइंग सम्बन्धी कार्यों को भी तत्काल पूर्ण कराते हुए योजना पूर्ण कराई जाये।जिलाधिकारी ने मुरारका बड़ी धर्मशाला सहित अन्य महत्वपूर्ण ऐतिहासिक महत्व के स्थलों का पर्यटन की दृष्टि से जीर्णोद्धार कराये जाने हेतु अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिये। अधिग्रहण कार्यों का समय से मुआवजा वितरित कराये जाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये। ‎निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी मिश्रिख शैलेन्द्र मिश्रा, उप निदेशक पर्यटन कल्याण सिंह सहित संबंधित अधिकारी व सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Also Click : Ballia : बलिया ददरी मेला 2025: झूलों और प्रदर्शनी की नीलामी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 1.30 करोड़ रुपये की लगी सबसे ऊंची बोली

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow