Lucknow : लखनऊ में महिला पुलिसकर्मी के घर लाखों की चोरी, थाने से चंद क़दमों की दूरी पर बेख़ौफ़ चोरों ने अंजाम दिया
वीरपाल सिंह ने कहा कि वह बच्चे लेकर बलरामपुर चले गए थे। अगले दिन सुबह ठेकेदार उमेश मिश्रा ने फोन कर घर में चोरी की जानकारी दी। उमेश ने डायल 112 पर सूचना भी दी,
लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में स्थित बालाजी विहार कॉलोनी में एक महिला आरक्षी के घर में बड़ी चोरी हुई। पीड़ित महिला सविता सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं और बलरामपुर पुलिस लाइन में तैनात हैं। उनके पति वीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि उनका घर थाने से बहुत करीब है। वीरपाल सिंह ने कहा कि वह बच्चे लेकर बलरामपुर चले गए थे। अगले दिन सुबह ठेकेदार उमेश मिश्रा ने फोन कर घर में चोरी की जानकारी दी। उमेश ने डायल 112 पर सूचना भी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की।
घर पहुंचकर वीरपाल सिंह ने देखा कि चोरों ने पूरा घर अस्त-व्यस्त कर दिया। मां के कमरे में लकड़ी की अलमारी तोड़कर चांदी के पायल की जोड़ी, सोने के बालों की जोड़ी, सोने की कील और लगभग 3500 रुपये नकद ले गए। साथ ही एक सैमसंग एलईडी टीवी भी चुरा लिया। बेडरूम में गोदरेज अलमारी तोड़कर सोने का हार, सोने के झुमके की जोड़ी, सोने की चैन, चार सोने की अंगूठियां और 50 हजार रुपये नकद चुराए। बेड और संदूक तोड़कर कुछ कपड़े और बर्तन भी ले गए। तहखाने से शादी के कुछ बर्तन भी चोरी हो गए।
बख्शी का तालाब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र में पहले भी कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ दिन पहले हाइवे के पास पुलिस चौकी के निकट तीन दुकानों में शटर तोड़कर चोरी हुई थी। स्थानीय लोगों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर नाराजगी है और चोरी की बढ़ती घटनाओं से डर फैला हुआ है।
What's Your Reaction?