बिजनौर न्यूज़: महाशिवरात्रि के पर्व पर मोटा महादेव पर शिव भक्तों सहित एसपी और डीएम ने चढ़ाया मोटा महादेव मंदिर पर जल।
बिजनौर। सावन मैं महाशिवरात्रि के पर्व पर जहां हजारों के तादाद में शिव भक्त बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र में मोटा महादेव पर जल चढ़ा रहे हैं तो वही बिजनौर के एसपी और जिलाधिकारी भी वहां जायज लेने पहुंचे और जल चढ़ाया वही इस संबंध में कई कांवरियों से बात की तो उन्होंने कहा सावन के महीने में हरिद्वार से जललाकर मंदिर में चढ़ाने बहुत पुण्य मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- गाजीपुर न्यूज़: बगैर किसी दस्तावेज स्कूली छात्र छात्राओं को ढो रही वैन,बसें, किसी भी गाड़ी का एआरटीओ मे नही पंजीकरण।
वही जब हमने एसपी बिजनौर अभिषेक झा से बात की तो उन्होंने बताया सावन में महाशिवरात्रि के पर्व पर भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के उपभोक्ता इंतजाम किए गए हैं कोई अपने घटना ना घटे महिला पुलिस भी तैनात की है वही जिला अधिकारी अंकित अग्रवाल ने कहा सबसे पहले मैं जनपद वासियों को सावन के महीने महाशिवरात्रि के पर्व पर जनपद जनपद वासियों को बधाई दी उन्होंने बताया आज मोटे महादेव पर आए थे गंगा जल का अभिषेक भी किया है और श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरण किया है
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति
What's Your Reaction?