बिजनौर न्यूज़: आइडिया- झूठी लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश।
रिपोर्ट -दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ /बिजनौर
बिजनौर। फाइनेंस कंपनी के एजेंट की जैसे ही पुलिस को लाखों रुपए लूट की सूचना मिली तो आनन फानन में पुलिस ने रात भर सड़कों व जंगलों में अज्ञात बदमाशों की खाक छानते रहे लेकिन पुलिस के अफसर की सूझबूझ व पुलिस की सख्ती के आगे एजेंटो की जबान लड़खड़ा गई और झूठी लूट की साजिश का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। कंपनी के ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने दोनो एजेंटो के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है ।
इसे भी पढ़ें:- बिजनौर के शेरकोट में 2 दिन से लापता युवती का नहर में तैरता मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम।
बीती शाम तकरीबन 7:30 बजे के आसपास पुलिस को नगीना थाने पर सूचना मिली की सूजन माइक्रोफाइनेंस कम्पनी के एजेंट जगह-जगह कलेक्शन करके रास्ते में जा रहे थे कि इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने एजेंटो को आतंकित कर उनके पास से जमा कलेक्शन तकरीबन 2 लख रुपए व जरूरी कागजात लूटकर फरार हो गए पुलिस ने तुरंत कई टीमें गठित कर रात में ही अज्ञात बदमाशों की सर गर्मी से तलाश शुरू कर दी थी। लाखों रुपए की लूट की सूचना पर तेज़ तर्रार एसपी भी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए। पुलिस के अफसर ने जब एजेंट से सख्ती से पूछताछ की तो उनकी ज़बान व पैर लड़खड़ा गए और पुलिस के सामने दोनों एजेंटो ने झूठी लूट की साजिश का खुलासा कर दिया दोनों एजेंटों ने पुलिस को बताया कि लालच में आकर झूठी लूट की योजना उन्होंने बनाई थी फिलहाल फाइनेंस मैनेजर की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपी एजेंटो के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?









