बिजनौर न्यूज: मुस्लिमों, दलितों व गरीबों के साथ हो रहे भेदभाव व अत्याचार को खत्म करने की मांग को लेकर उठाई आवाज।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
मामला बिजनौर का है। जहां आल इंडिया मजलिस-ए-इत्हादुल मुस्लिमान के जिलाध्यक्ष मुफ्ती रियाज मेहंदी कासमी ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ देश की महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम बिजनौर को सौंपकर प्रदेश व देश में व्याप्त आंतक और दहशत को समाप्त करने और प्रत्येक नागरिक जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने, मुसलमानों, दलितों और गरीबों को झूठे मुकदमों में फंसाना बन्द करने,
इसे भी पढ़ें:- राजपूताने का खजुराहो तिमनगढ़ दुर्ग यदुवंशियों की वीरता, साहस एवं शौर्य का प्रतीक।
राज्य सरकार की बुल्डोजर नीति के तहत कानूनी प्रक्रिया को ताक पर रखकर मुसलमानों, दलितों और गरीबों के खिलाफ द्वेषपूर्वक सुनियोजित तरीके से सौतेला व्यवहार बंद किये जाने, देश और प्रदेश में फैलने वाले नफरत के माहौल को समाप्त करने और धर्म व जात के नाम पर समाज में नफरत फैलाने वालों के खिलाफ बिना किसी भेद-भाव के कार कार्यवाही किये जाने, मोबलिचिंग की घटना को रोकने के लिये उचित कदम उठाये जाने की मांग की।
What's Your Reaction?