हरदोई न्यूज़: पालीटेक्निक में रिक्त पदों के लिए आवेदन करें:-कविता त्रिपाठी
हरदोई। प्रधानाचार्य, राजकीय पालीटेक्निक कविता त्रिपाठी ने बताया है कि संस्था में रिक्त सिविल अभियंत्रण के दो, इलेक्ट्रानिक अभियंत्रण, आर्किटेक्चर असिटेंटशिप तथा कम्यूनिकेशन स्किल एक-एक पद के लिए शैक्षिक अर्हता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी नवीनतम रिज्यूम संस्था की मेल poly.hardoi@gmail पर 05 अगस्त 2024 तक अवश्य भेज दें साथ ही 09 अगस्त 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे समस्त अभिलेखों सहित साक्षात्कार हेतु संस्था में उपस्थित हो।
इसे भी पढ़ें:- बिग ब्रेकिंग हरदोई: एड. कनिष्क मेहरोत्रा मर्डर केस में 1 शूटर पुलिस के हत्थे चढ़ा
What's Your Reaction?









