बिग ब्रेकिंग हरदोई: एड. कनिष्क मेहरोत्रा मर्डर केस में 1 शूटर पुलिस के हत्थे चढ़ा

Aug 2, 2024 - 01:17
Aug 2, 2024 - 09:07
 0  712
बिग ब्रेकिंग हरदोई: एड. कनिष्क मेहरोत्रा मर्डर केस में 1 शूटर पुलिस के हत्थे चढ़ा
कनिष्क मेहरोत्रा मर्डर केस में पकड़े गए शूटर के बारे में जानकारी देते एसपी नीरज कुमार जादौन

  • चेकिंग के दौरान पुलिस और शूटर के बीच हुई फायरिंग में शूटर को लगी गोली
  • कई बड़े नाम आ सकते हैं सामने, कई बड़े राज खुलने की उम्मीद

हरदोई। फ़ॉलोअप
शहर के चर्चित अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा मर्डर केस के एक मुख्य आरोपी शूटर को पुलिस ने पकड़ लिया है। उससे पूंछतांछ की जा रही है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा मर्डर केस को लेकर लगाई गई टीमें सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस सहित कई पहलुओं से आरोपियों की खोजबीन में लगी हुई थीं।

यह भी पढ़ें - ... और अब विधानसभा तक पहुंची अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा मर्डर की गूंज

इसी बीच जब पुलिस टीम एक व्यक्ति की तलाश कर रही थी तो उस व्यक्ति ने चेकिंग के दौरान भागने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी उस पर फायरिंग की, जिससे उसके पैर में गोली लगी।

जानकारी करने पर पता चला है कि उस व्यक्ति का नाम नीरज पुत्र संतराम निवासी गांव झरोईया थाना कोतवाली शहर, हरदोई है और ये मुख्य आरोपी शूटर्स में से एक है। इस पर थाना लोनार, कोतवाली शहर, कछौना, हरदोई और सोहरामऊ, उन्नाव में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

देखें पूरा वीडियो- 

पुलिस ने इसे हिरासत में ले लिया है और इससे गहन पूंछतांछ की जा रही है। उम्मीद है कि अब कई बड़े नाम भी खुलकर सामने आ सकते हैं। पूरे मामले का खुलासा भी पुलिस अब जल्द ही कर सकती है। फिलहाल, अन्य व्यक्तियों की भी पुलिस तलाश कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow