बिग ब्रेकिंग हरदोई: एड. कनिष्क मेहरोत्रा मर्डर केस में 1 शूटर पुलिस के हत्थे चढ़ा
- चेकिंग के दौरान पुलिस और शूटर के बीच हुई फायरिंग में शूटर को लगी गोली
- कई बड़े नाम आ सकते हैं सामने, कई बड़े राज खुलने की उम्मीद
हरदोई। फ़ॉलोअप
शहर के चर्चित अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा मर्डर केस के एक मुख्य आरोपी शूटर को पुलिस ने पकड़ लिया है। उससे पूंछतांछ की जा रही है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा मर्डर केस को लेकर लगाई गई टीमें सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस सहित कई पहलुओं से आरोपियों की खोजबीन में लगी हुई थीं।
यह भी पढ़ें - ... और अब विधानसभा तक पहुंची अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा मर्डर की गूंज
इसी बीच जब पुलिस टीम एक व्यक्ति की तलाश कर रही थी तो उस व्यक्ति ने चेकिंग के दौरान भागने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी उस पर फायरिंग की, जिससे उसके पैर में गोली लगी।
जानकारी करने पर पता चला है कि उस व्यक्ति का नाम नीरज पुत्र संतराम निवासी गांव झरोईया थाना कोतवाली शहर, हरदोई है और ये मुख्य आरोपी शूटर्स में से एक है। इस पर थाना लोनार, कोतवाली शहर, कछौना, हरदोई और सोहरामऊ, उन्नाव में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
देखें पूरा वीडियो-
बिग ब्रेकिंग #हरदोई: एड.#कनिष्क_मर्डर केस में 1 शूटर पुलिस के हत्थे चढ़ा
चेकिंग के दौरान हुई फायरिंग में शूटर को लगी गोली
पुलिस ने शूटर को हिरासत में लिया, पूंछतांछ जारी
कई बड़े नाम आ सकते हैं सामने, खुलेंगे कई राज@hardoipolice @NeerajKumarJad1 @Uppolice @LucknowDig pic.twitter.com/PcESO4HhRM — INA Hardoi News (@inahardoinews) August 1, 2024
पुलिस ने इसे हिरासत में ले लिया है और इससे गहन पूंछतांछ की जा रही है। उम्मीद है कि अब कई बड़े नाम भी खुलकर सामने आ सकते हैं। पूरे मामले का खुलासा भी पुलिस अब जल्द ही कर सकती है। फिलहाल, अन्य व्यक्तियों की भी पुलिस तलाश कर रही है।
बिग ब्रेकिंग #हरदोई: एड. कनिष्क मेहरोत्रा मर्डर केस में 1 शूटर पुलिस के हत्थे चढ़ा@hardoipolice@Uppolice@LucknowDig@NeerajKumarJad1https://t.co/bxCniqwv6a… pic.twitter.com/dzfZ69idUW — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) August 1, 2024
What's Your Reaction?