इकाई स्थापना हेतु इच्छुक करे 5 जुलाई तक आवेदन।
![इकाई स्थापना हेतु इच्छुक करे 5 जुलाई तक आवेदन।](https://inanews.org/uploads/images/202406/image_870x_666425e71f00f.jpg)
हरदोई। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुष्मिता सिंह ने बताया है मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 4 इकाईयाँ पूँजी निवेश 9.20 लाख का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
माटीकला से सम्बन्धित व्यवसायिक गतिविधिया यथा खिलौना निर्माण, घरेलू उपयोग के उत्पाद, प्रेशर कूकर, घड़ा सुराही जग, कुल्हड़ गिलास, कटोरी, अचारदानी, कप-प्लेट्स, डोंगे इत्यादि बनाकर उद्योग स्थापित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षित अभ्यार्थियों को रूपया-10.00 लाख तक के प्रोजेक्ट पर बैंक से ऋण स्वीकृत कराये जाने की व्यवस्था है प्रोजेक्ट लागत का 5 प्रतिशत अंशदान उद्यमी द्वारा स्वयं वहन किया जायेगा तथा 95 प्रतिशत बैंक ऋण अनुमन्य होगा जो नियमानुसार 5 वर्ष के लिये देय होगा।
परियोजना लागत की 25 प्रतिशत धनराशि मार्जिनमनी के रूप में शासन द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। इस योजनान्तर्गत इकाई स्थापना हेतु इच्छुक व्यक्तियों से 05 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, हार्ड कॉपी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के सम्पर्क सूत्र 05852-222551 एवं 7408410807 से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।
What's Your Reaction?
![like](https://inanews.org/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://inanews.org/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://inanews.org/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://inanews.org/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://inanews.org/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://inanews.org/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://inanews.org/assets/img/reactions/wow.png)