Hardoi : हरदोई वन विभाग ने आवासीय भवनों के निर्माण के लिए ऑनलाइन निविदा जारी की
जे बी शेंडे ने कहा कि पीडब्ल्यूडी या आईईएस विभाग अथवा किसी राजकीय विभाग में पंजीकृत ठेकेदार, जो आवश्यक योग्यता रखते हों, इस निविदा में भाग ले सकते हैं। अधिक
हरदोई। प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वन एवं वन्य जीव प्रभाग जे बी शेंडे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में पिहानी और हरपालपुर रेंज के अंतर्गत आवासीय भवनों के निर्माण कार्य के लिए ऑनलाइन निविदा आमंत्रित की गई है।
इन निविदाओं के लिए वेबसाइट www.etender-up-nic-in पर टेंडर आईडी 2025-UPDFW-1099871-1 (टाइप-1 आवास निर्माण) और टेंडर आईडी 2025-UPDFW-1099885-1 (टाइप-2 आवास निर्माण) उपलब्ध हैं। पांच जनवरी 2026 से इच्छुक ठेकेदार ऑनलाइन बोली लगा सकते हैं।
जे बी शेंडे ने कहा कि पीडब्ल्यूडी या आईईएस विभाग अथवा किसी राजकीय विभाग में पंजीकृत ठेकेदार, जो आवश्यक योग्यता रखते हों, इस निविदा में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यालय दिवस पर वन विभाग के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है या नोटिस बोर्ड पर देखा जा सकता है।
Also Click : ट्रंप कर सकते हैं तो मोदी क्यों नहीं? ओवैसी की मांग- 26/11 के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को पाकिस्तान से लाओ
What's Your Reaction?









