Hardoi News: जिलाधिकारी ने नघेटा में किता बैनामा का किया स्थल निरीक्षण, लेखपत्र में भिन्नता पर मांगी आख्या।
जिलाधिकारी ने एआईजी स्टांप प्रवीण कुमार यादव को इस संबंध में स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस....
Hardoi News: जिलाधिकारी अनुनय झा ने नगर पालिका हरदोई क्षेत्र के अंतर्गत नघेटा स्थित एक किता बैनामा का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने स्थल निरीक्षण में मौके की स्थिति देखी लेखपत्र में वर्णित तथ्यों से इसका मिलान कराया।
मिलान के दौरान लेखपत्र में वर्णित तथ्यों व भौतिक स्थिति में भिन्नता पाई गई। जिलाधिकारी ने एआईजी स्टांप प्रवीण कुमार यादव को इस संबंध में स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप रजिस्ट्रार सदर अखिलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
Also Read - Hardoi News: सवायजपुर में विधायक ने किया पेयजल वाटर फ्रीजर और डिजिटल लाइब्रेरी का लोकार्पण।
What's Your Reaction?