सवायजपुर। लोकप्रिय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने आज सवायजपुर तहसील परिसर में चीनी मिल रुपापुर यूनिट द्वारा स्थापित पेयजल वाटर फ्रीजर का लोकार्पण किया। यह सुविधा अधिवक्ताओं और आम जन के लिए स्थापित की गई है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी संजय अग्रहरि, यूनिट हेड संजीव तोमर, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राम बिहारी मिश्र, महामंत्री संजय पाण्डेय, उत्तर प्रदेश प्रमुख संघ अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इसी क्रम में, विधायक रानू भइया जी ने कस्बा सवायजपुर निवासी प्रतिष्ठित शिक्षक लियाकत दीन (मास्टर साहब) जी की प्रेरणा और आशीर्वाद से उनके पुत्र मोहम्मद आरीफ द्वारा स्थापित आधुनिक डिजिटल एवन लाइब्रेरी का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने लाइब्रेरी के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। यह लाइब्रेरी क्षेत्र के छात्रों और युवाओं के लिए ज्ञानार्जन का एक महत्वपूर्ण केंद्र साबित होगी।