हरदोई। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर जिले के सरकारी अस्पताल में फल, दूध, और बिस्किट का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने अनीस राजा की लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
परिवेश श्रीवास्तव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा गरीबों, मजलूमों, छात्रों, नौजवानों, पीड़ितों, वंचितों और शोषितों के साथ खड़ी रही है। उन्होंने वर्तमान उत्तर प्रदेश की स्थिति पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में अराजकता चरम पर है। उन्होंने गोरखपुर में माता प्रसाद पाण्डेय के साथ हुई बुलडोजर की घटना को लोकतंत्र की हत्या करार दिया।
उन्होंने महंगाई, बिजली संकट, और बरसात में जलमग्न शहरों की स्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "विकास केवल कागजों पर है, धरातल पर इसका उलटा दिखता है। स्कूल बंद किए जा रहे हैं, जबकि शराब के ठेकों पर ध्यान दिया जा रहा है।" श्रीवास्तव ने जोर देकर कहा कि सपा का पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूला लेकर 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई जाएगी। इस अवसर पर शराफत अली, शिराज, बेदराम प्रजापति, मुलायम यादव, सर्वेश कुशवाहा, शाबाज खान, रोहित सिंह, अभिषेक यादव, नदीम मंसूरी, रितेश, उमेश, श्यामू यादव, इदरीश गाजी, रंजीत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।