Deoband Accident: ट्रैक्टर ट्राली व बाइक में टक्कर महिला सहित तीन घायल

दुर्घटना में बाइक सवार दोनों लोगों समेत टैक्टर पर सवार महिला साक्षी निवासी नानौता नीचे गिर जाने के कारण घायल हो गई।

Nov 2, 2024 - 12:25
 0  27
Deoband Accident: ट्रैक्टर ट्राली व बाइक में टक्कर महिला सहित तीन घायल

 

Deoband News INA.

बाइक वह ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को देवबंद सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव कोरा निवासी सचिन अपने साथी सुनील के साथ बाइक पर सवार होकर देवबंद से वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह देवबंद-सापला मार्ग पर काली नदी के पुल के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई।

Also Read: Saharanpur Slapping Case: युवक ने पुलिसकर्मी को मारे थप्पड़, विडियो वायरल

दुर्घटना में बाइक सवार दोनों लोगों समेत टैक्टर पर सवार महिला साक्षी निवासी नानौता नीचे गिर जाने के कारण घायल हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए देवबंद सीएचसी में भर्ती कराया जहां से गंभीर रूप से घायल बाइक सवार सचिन और सुनील को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद हायर केयर सेंटर भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow