Bijnor News: माहौल बिगड़ने के लिए तोड़ा हिन्दू धार्मिक स्थल, पुलिस ने जेहादी शहानवाज को गिरफ्तार किया।
बिजनौर में माहौल खराब करने के उद्देश्य से न जाने कितनी वार हिन्दुओ की आस्थाओं से खिलवाड़ किया जाता है कभी मुस्लिम द्वारा हिन्दू .....
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर में माहौल खराब करने के उद्देश्य से न जाने कितनी वार हिन्दुओ की आस्थाओं से खिलवाड़ किया जाता है कभी मुस्लिम द्वारा हिन्दू पुजारी भेष मंदिरों में रहकर तो कभी हिन्दू धार्मिक स्थलों को तोड़कर। मगर सभी हिन्दुओ की आस्थाओं से छेड़छाड़ करने वालो को नशेड़ी बताकर मामूली कार्यवाही करते हुए मामला को रफा दफा कर दिया जाता है।
एक वार फिर ऐसा ही मामला बिजनौर के कोतवाली शहर के ग्राम शादीपुर डलल्ला में देखने को मिला जहाँ प्राचीन धार्मिक स्थल को शहानवाज नामक ने तोड़ दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपी शहानवाज को गिरफ्तार कर लिया। मगर एक बात यहाँ भो कॉमन रही की कुछ मुस्लिम समाज के ठेकेदारो ने इसे भो नशेड़ी साबित कर दिया। अब ये बात समझ से परे है कि इन नशेड़ियों को केवल हिंदुओं के धार्मिक स्थल ही दिखाई देते है मुस्लिम स्थल नही । हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई।
What's Your Reaction?