Bijnor News: पुलिस चौकी से चंद कदमो की दूरी पर शोरूम में लाखों की चोरी।
धामपुर पुलिस को बीती रात चोरों ने चुनौती देते हुए एक शोरूम में लाखों रुपये की चोरी कर ले गए। कर्मचारियों के देखने पर पता लगा...
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर की धामपुर पुलिस को बीती रात चोरों ने चुनौती देते हुए एक शोरूम में लाखों रुपये की चोरी कर ले गए। कर्मचारियों के देखने पर पता लगा कि फस्ट फ्लोर का शीशा टूटा हुआ सूचना पर पहुँचे शोरूम मालिक ने पुलिस तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई।
दरसल पूरा मामला धामपुर थाना क्षेत्र की प्रयास चुकी के पास का मामला है जहाँ हिन्दू कॉलोनी निवासी सतेंद्र की कपड़ो का शोरूम है आरोप है कि बुधवार को शोरूम बन्द रहता है किसी समय शोरूम के कर्मचारी ने सूचना दी कि फस्ट फ्लोर का शीशा टूटा हुया है।
Also read- Bijnor News: पैसे के लेनदेन को लेकर किये फायर में घायल महिला की मौत।
सूचना पर पहुँचे शोरूम मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी सुचना पर पहुची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पता लगा ये घटना मंगलवार रात्रि 1 बजे की है । उधर पुलिस ने सीसीटीवी फुटवज कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?