Bijnor News: बिल्लोच में कब्र से निकाली गई युवक की लाश, हत्या या हादसा पीएम रिपोर्ट के बाद होगी जानकारी।
थाना शिवाला कला के गांव मंझौला बिल्लोच में कब्र से निकाली गई युवक की लाश, हत्या या हादसा पीएम रिपोर्ट के बाद होगी जानकारी....
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
आपको बता दे थाना शिवाला कला क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 19 वर्षीय आरजू, जिसकी पांच महीने पहले नहर में डूबने से मौत हो गई थी, अब उसकी मौत के पीछे हत्या की आशंका जताई जा रही है। कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को लगभग 1 बजे कब्रिस्तान में मजिस्ट्रेट की निगरानी और वीडियोग्राफी के बीच आरजू की कब्र से लाश निकाली गई।
गांव मंझोला बिल्लोच का रहने वाला आरजू अपने दोस्तों के साथ 13-6-2024 को नहाने गया था। जो दो से तीन बजे के बीच रामगंगा पोषक नहर में नहाते समय डूब गया था। 16-6-2024 को जनपद अमरोहा के मंडी धनोरा के मोहम्मदपुर लोहरा इलाके की राम गंगा पोषक नहर में मृतक का शव मिला था। परिजनों का आरोप है कि दोस्तों की मंशा ठीक नहीं थी और उन्होंने आरजू की हत्या कर दी। घटना की सच्चाई जानने के लिए प्रशासन ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Also Read- Bijnor News: बिजनौर के चांदपुर में नलकूप विभाग के जेई का फाँसी के फंदे पर लटका मिला शव।
एसडीएम चांदपुर विजय शंकर की निगरानी में पुलिस ने पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया। कब्र से शव निकालने के दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा थे। परिजन और क्षेत्र के लोग आरजू की मौत की सच्चाई जानने के लिए व्याकुल थे। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि आरजू की मौत हादसा थी या हत्या। एसडीएम और पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
What's Your Reaction?