Bijnor: नवजात शिशु की मौत, परिवार में मातम पसरा, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया
नवजात शिशु के पिता ने अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने जल्दबाज़ी में ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद नवजात की हालत बिगड़ती गई और उसे कई अस्पतालों में दिखाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
Bijnor News INA.
बिजनौर के नहटौर स्थित ध्रुवी हेल्थ केयर सेंटर में नवजात शिशु की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश के बावजूद बिजनौर का स्वास्थ्य विभाग अभी तक निष्क्रिय है। ताज़ा मामला बिजनौर जिले के नहटौर का है, जहां हल्दौर मार्ग पर स्थित ध्रुवी हेल्थ केयर सेंटर में एक नवजात शिशु की समय से पहले ऑपरेशन के कारण मौत हो गई।
परिजनों के मुताबिक, नवजात शिशु के पिता ने अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने जल्दबाज़ी में ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद नवजात की हालत बिगड़ती गई और उसे कई अस्पतालों में दिखाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण ऑपरेशन समय से पहले किया गया, जिससे बच्चे की मौत हो गई।
पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं अस्पताल स्टाफ घटना के बाद से फरार हो गया है। गौरतलब है कि इस अस्पताल पर पहले भी कई मौतों के आरोप लग चुके हैं। परिजन प्रशासन से अस्पताल को सील करने और डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट: दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?