बिजनौर न्यूज़: हीमपुर में गुलदार ने पांचवी बार बनाया शिकार।

Aug 17, 2024 - 18:21
 0  53
बिजनौर न्यूज़: हीमपुर में गुलदार ने पांचवी बार बनाया शिकार।

  • अब तक दो महिलाओं और तीन पशुओं को गुलदार बना चुका है निवाला

बिजनौर। हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र में गुलदार ने एक और महिला की जान ले ली है । जिस पर गुस्साए ग्रामीणों व किसानो ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया । वहीं ग्रामीणों ने ट्रेन को रोककर जमकर प्रदर्शन किया । उधर प्रदर्शन और ट्रेन रोकने की सूचना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया । जिसके चलते जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक चंद मिनटों में ही घटनास्थल पर पहुंच गए जहां ग्रामीणों ने अधिकारियो का घेराव कर अपनी मांगे रखी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के ग्राम पिलाना के खेतो में पशुओं के लिए चारा लेने गई महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया । गुलदार के निवाला बनाने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया । उधर ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और ट्रेन तक को रोक दिया। उधर सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया । मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का ग्रामीणों ने घेराव कर लिया । हालांकि लम्बे प्रदर्शन और हंगामे के बाद जिलाधिकारी को दिए गए मांग पत्र को स्वीकार कर लिया गया । जिसके बाद जिले के प्रशासनिक अधिकारियो के आश्वासन पर जाम खोला गया और वनाधिकारियों को अधिकाधिक पिंजरे लगाकर शीघ्र गुलदार पकड़ने के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है।

  • हीमपुर दीपा में पांचवी घटना, लोगो में दहशत

बता दें कि हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है बल्कि यह पांचवी घटना है जिससे क्षेत्र के लोगो मे दहशत बनी हुई है । बता दें कि हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के ग्राम पिलाना में गुलदार पूर्व में एक नाबालिग युवती को अपना निवाला बना चुका है जबकि अब दूसरी बार हमला कर गुलदार ने इसी गांव की एक अन्य महिला को अपना निवाला बना लिया है । बता दें कि इससे पूर्व थाना हीमपुर दीपा के ग्राम रतनपुर खुर्द में गुलदार दो बछिया व एक कुत्ते को अलग अलग हमलों में अपना निवाला बना लिया है ।

रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।