मसूरी न्यूज़: मसूरी में प्रशासन और नगर पालिका परिषद मसूरी के अधिकारियों ने हरेला पर्व पर रोपे पौधे।
रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में स्थानीय प्रषासन और नगर पालिका परिशद मसूरी द्वारा हरेला पर धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर एसडीएम मसूरी डॉ दीपक सैनी, अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, और राजवीर चौहान ने मसूरी झूलाघर पर उत्तराखंड के मसूरी में हुई शहीदों की याद पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए वहीं रोपे गए पौधों के संरक्षण किए जाने को लेकर भी नगरपालिका के कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौपी गई।
एसडीएम मसूरी डॉ दीपक सैनी ने कहा कि आज पूरे उत्तराखंड में हरेला का पर धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है और सभी लोग विभिन्न प्रकार के प्रजातियों के पौधे रोपकर प्रदेश को हरा-भरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा गड़ीखाने में विभिन्न प्रजाति के 100 से अधिक पौधे लगाये गए थे जो 100 प्रतिषत फल फूल रहे है। जो खुशी की बात है।
उन्होंने कहा कि पौधा लगाने के बाद उसके संरक्षण एक चुनौती होता है ऐसे में सभी लोगों जो पौधा लगा रहे हैं उनको लगाये गए पौधे की देखभाल अपने बच्चों की तरह करनी चाहिए जिससे पौधे बडे होकर र्प्यावरण संरक्षण करने में अहम भूमिका निभा सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के निर्माण में शहीद होने वाले 6 शहीद स्वर्गीय हंसा धनाई, बेलमती चौहान, राय सिंह बंगारी, धनपत रावत, मदन मोहन ममगई और बलबीर सिंह नेगी की याद में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाकर श्रद्धांजलि भी दी गई है।
इसे भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश न्यूज़: करोड़ो की लागत से बनी सड़क की खस्ता हालत पर नाराज कांग्रेसियों ने सड़क पर बैठकर किया विरोध प्रदर्शन।
उन्होंने कहा कि जल्द की स्थानीय प्रशासन ,नगर पालिका प्रशासन, और वन विभाग द्वारा मसूरी के बंजर पड़े क्षेत्रों को चिह्नित किए गए हैं जहां बड़े अभियान के तहत विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे जायेगे। जिससे मसूरी को हरा भरा किया जा सके।
What's Your Reaction?