Uttarakhand News: सरकार ने भू कानून के नाम पर तराई को उजाड़ने का षड्यंत्र रचा- अरविंद यादव
माजवादी पार्टी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन सिचाई विभाग गेस्ट हाउस में ज़िला अध्यक्ष रवि छाबड़ा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.....
रिपोर्टर :आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: समाजवादी पार्टी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन सिचाई विभाग गेस्ट हाउस में ज़िला अध्यक्ष रवि छाबड़ा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के संयोजक अरविंद यादव राष्ट्रीय महासचिव यूथ ब्रिगेड ने किया।मुख्य अतिथिगण शंभु प्रसाद पोखरियाल प्रदेश अध्यक्ष सपा हाजी अब्दुल मतींन सिद्धिकी प्रदेश प्रभारी सपा मौजूद रहे। सपा मुलायम यूथ ब्रिगेड के महासचिव अरविंद यादव कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा केंद्र पर राज्य सरकार जातिवाद की राजनीति कर कर देश में भाईचारा खत्म कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में एक तरफा कार्रवाई करने से देश की अखंडता भाईचारे को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भू कानून के नाम पर तराई को उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बाजपुर के 20 गांव के 5838 एकड़ कृषि भूमि के अधिकारों की मांग को लेकर लगभग डेढ़ वर्ष से किसान तहसील परिसर में धरने पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं।प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को हर बार कोरा आश्वासन दिया जाता है। लेकिन भूमि का अभी तक निस्तारण नहीं किया गया।
Also Read- Uttarakhand News: कांग्रेसियों ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य की बदहाली पर स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका।
राज्य की जनता सरकार पर कैसे विश्वास करेगी।इस मौक़े पर अमित कुमार,अमरदीप सिद्धू हर्ष शर्मा,टोनी पठान नवाब हैदर काज़मी एड.प्रेम सिंह सागर,ओसिया सिंह यादव,सचिन चौधरी, शिवअवतार शर्मा ,नाज़िम सैफ़ी यामिन मंसूरी,निशा ख़ान,ज्योति मौ.आज़म शेर सिह आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?