Baitul News: आधा सैकड़ा से अधिक सागौन के पेड़ों का सफाया, पश्चिम वन मंडल के वनों में वन माफियाओं का आतंक
जब मौके पर जाकर देखा गया तो आधा सैकड़ा से अधिक पेड़ो की कटाई होना पाया गया। इस मामले को लेकर मुख्य वन संरक्षक को अवगत करवाया गया। उन्होंने उड़...

मुख्यांश-
- बेख़ौफ़ काट रहे है बड़े बड़े सागौन के पेड़,दिनदहाड़े चल रहे है जंगल में आरे
- फोरव्हीलर में भरकर निकल रही चरपटे,जंगल मे ही चरपट बनाकर भरकर जा रही गाड़ियां
By INA News Baitul.
Report: शशांक सोनकपुरिया, बैतूल- मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल में लगातार वन विभाग सुर्खियों में बना हुआ है जहाँ तहाँ अतिक्रमण और अवैध कटाई के नए नए मामले सामने आ रहे है। वन माफिया बेख़ौफ़ है और दिनदहाड़े जंगलों में घुसकर आरे से बड़े बड़े पेड़ की कटाई करके चरपट बनाकर गाड़ियों से निकाल रहे है। विभाग के जिम्मेदार कुम्भकरणी नींद में सोए हुए है और इसका पूरा फायदा माफिया उठा रहे है।ओझा ( ग्रामीण)
ताजा मामला पश्चिम वन मंडल की सांवलीगढ़ रेंज से सामने आया है। जहाँ चुनाहजूरी सर्किल के कई कंपार्टमेंट में आधा सैकड़ा से अधिक बड़े बड़े सागौन के पेड़ों का सफाया कर दिया है। मौके पर कम से कम 200 घनमीटर से ऊपर के सागौन के पेड़ पावर चेन्सर से खुलेआम काट लिए गए है। हमारे द्वारा जब मौके पर जाकर देखा गया तो आधा सैकड़ा से अधिक पेड़ो की कटाई होना पाया गया।
वासु कनोजिया ( मुख्य वनसंरक्षक बैतूल)
इस मामले को लेकर मुख्य वन संरक्षक को अवगत करवाया गया। उन्होंने उड़नदस्ते से जांच कर दोषियों पर कार्यवाही किये जाने की बात कही है। अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले की सही जांच हो पाती है या मामले में लीपा पोती कर मामले को दबा दिया जाएगा और इसी तरह खुलेआम वन माफिया जंगलों के सफाया करते रहेंगे और आमजन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
What's Your Reaction?






